मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
आजादी के अमृत महोत्सव पर क्रांतिकारी अरुणा आसफ अली एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के मिसाइल मैन के जीवन परिचय पर निबंध, पोस्टर कला एवं भाषण प्रतियोगिता मदरसा मोहम्मदिया में संपन्न हुई. जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मोहम्मदिया एजुकेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी जुन्नारदेव द्वारा किया गया. जिसमें शासकीय महाविद्यालय से प्रभारी प्राचार्य चंदेल सर, डॉ रश्मि नागवंशी, पूर्व एनसीसी ऑफिसर साबिर अली, प्रोफेसर आरडी वाडीबा, प्रोफेसर डॉक्टर सेंडे, शासकीय कॉलज के एनसीसी ऑफिसर आबिद खान,क्षपूर्व हेड मास्टर जीएस खान उपस्थित थे. मंच संचालन मोहम्मद ताहिर द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन मौलाना मोहम्मद आबिद ने किया.
कार्यक्र्रम में शिक्षक यासीन अंसारी, हैदर कुरेशी, आयशा सिद्दीकी, यासमीन, संतोष बड़ोनियाा सहित छात्र-छात्राएं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे. प्रतियोगिता में पुरस्कार पानेे वाले भाषण में प्रथम रजत ऋषि वर्मा, द्वितीय वंशिता संजय डेहरिया, तृतीय मोहम्मद हााशिम अब्दुल कयूम, निबंंध में फर्स्ट सोनाली वर्मा, द्वितीय वंशिता डेहरिया, तृतीय रितुु वीरेंद्र, चित्रकला में नंदिनी सिंह, रितिका ठाकुर, सीमा अहाके, सांत्वना पुरस्कार पाने वाले रुबीना खान, जैनब मुबीन खिलजी, कहकशां, रीति बडोनिया सहित 60 छात्र-छात्राएं शामिल थे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.