जिला प्रशासन की अभिनव पहल: अभियान चलाकर पॉलिथीन मुक्त करने का किया गया प्रयास, जिला कलेक्टर ने भी किया श्रमदान | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

जिला प्रशासन की अभिनव पहल: अभियान चलाकर पॉलिथीन मुक्त करने का किया गया प्रयास, जिला कलेक्टर ने भी किया श्रमदान | New India Times

शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिये कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने हरी झण्डी देकर अभियान का शुभांरभ किया। इस अभियान के लिये तीन दल बनाये गये हैं. प्रथम दल कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के साथ 26 विभागों के जिला अधिकारियों ने किशनपुरी टुरिस्ट मोटल के क्षेत्र में पॉलिथीन को एकत्र किया एवं यहां पर सघन वृक्षारोपण भी किया। आपके साथ मुख्य रूप से जन अभियान परिषद, जिला होमगार्ड, आरटीओ, अग्रणी बैंक अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर आदि द्वारा श्रमदान कर पॉलिथीन एकत्र कर कचरा वाहन में डाले गये।

द्वितीय दल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन के नेतृत्व में शासकीय महाविद्यालय झाबुआ क्षेत्र में श्रमदान कर पॉलिथीन एकत्र की आपके साथ 33 अधिकारी थे। यहां पर महाविद्यालय के गाउण्ड की साफ-सफाई की गई। यहां पर श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।

जिला प्रशासन की अभिनव पहल: अभियान चलाकर पॉलिथीन मुक्त करने का किया गया प्रयास, जिला कलेक्टर ने भी किया श्रमदान | New India Times

तीसरा दल अपर कलेक्टर श्री जे.एस. बघेल के नेतृत्व में मेघनगर नाका क्षेत्र में श्रमदान किया। यहां पर आपके साथ 20 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिनके द्वारा मेघनगर नाका क्षेत्र में श्रमदान कर साफ-सफाई की गई एवं पॉलिथीन को एकत्र किया गया। यह अभियान प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक ही था।

मुख्य रूप से पॉलिथीन को एकत्र करने का अभियान शहरी क्षेत्र में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रारम्भ किया जाएगा। शुरूवात में अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पूरी मेहनत के साथ श्रमदान किया जिससे बडी संख्या में पॉलिथीन एकत्र की गई। झाबुआ नगर पालिका की कचरा वाहन सभी दल के साथ उपलब्ध थी एवं सभी ड्रेस कोड में उपस्थित थे। पॉलिथीन मुक्त अभियान के प्रारम्भ में बडी संख्या में पॉलिथीन एकत्र किया जाना आने वाले अभियान की सफलता की ओर पहला कदम था। यह पहल जहां शहरी क्षेत्र के ड्रेनेज सिस्टम, नाले, नालियां को चॉक होने से बचाएगा वहीं पर लोग घर की साग सब्जी, कुडा करकट, पॉलिथीन में भरकर बाहर फैकते हैं जिससे पशु उसको आहार के साथ निगल जाते हैं ऐसे में पॉलिथीन उनके पेट में चली जाती है और बाद में यह पशु बीमार होकर दम तोड देते हैं। इसके अतिरिक्त हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों के लिये बेहद नुकसानदायक होता जा रहा है। इस अभियान से प्रदूषण मुक्त होगा। वहीं पर लोगों के स्वास्थ्य के लिये भी लाभदायक रहेगा। यह छोटी सी पहल शहर के हर नागरिक के लिये प्रेरणादायी सिद्ध होगा।
अभियान में नगर पालिका झाबुआ द्वारा अपने स्टाफ के साथ वाहन की व्यवस्था की गई थी। सेनेटरी इंस्पेक्टर श्री कमलेश जयसवाल पूरे समय उपस्थित रहकर आयोजन में सहयोग किया.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading