देवरी नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण वार्डों की सड़के हुईं कीचड़ ग्रस्त | New India Times

त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

देवरी नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण वार्डों की सड़के हुईं कीचड़ ग्रस्त | New India Times

देवरी नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले सुभाष वार्ड पटेल वार्ड में जगह जगह इस बरसात के मौसम में सड़कों पर कीचड़ का साम्राज्य फैला हुआ है. गंदगी का आलम यह है कि सभी जगह गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है. रास्तों में कीचड़ इस कदर है कि वहां निवासरत लोगों का निकलना भी दूभर हो रहा है. नगरपालिका देवरी के विकास कार्य केवल कागजों तक सीमित होकर रह गये हैं वहीं एक ओर देवरी नगर पालिका को प्रदेश स्तर पर स्वच्छता में अवार्ड दिया गया जबकि जमीनी स्तर कुछ ओर ही ब्यहां कर रही है जब देखने मिला कि कई वर्षों से निवासरत सुभाष वार्ड के वासी जिनका मुख्य रास्ता कतकया मंदिर से लेकर साहब लाल पटेल के यहां तक का काफी हद तक कीचड़ में ग्रस्त है जिसके कारण वहां रहने वाले लोगों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहां के लोग करीब चार पांच सालों से सड़क निर्माण की मांग करने नगरपालिका के चक्कर काट रहे हैं मगर वहां सड़क निर्माण तो दूर की बात डस्ट या मुरम तक नहीं डाली गई. यही हाल पटेल वार्ड में दिल्ली वालों के यहां से लेकर यशवंत लोधी के यहाँ तक रास्ते का हाल है जो कीचड ग्रस्त है, वही पटेल वार्ड के झुनकू नदी पुल जो सोलंकी सर के यहां से लेकर लोकमन के घर तक रास्ते का बुरा हाल है जो करीब एक साल से निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया जिसमें बरसात का पानी भर रहा है और गड्ढे होने के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं जबकि नगर पालिका प्रशासन को वार्ड के लोगों द्वारा कई बार अवगत कराया गया मगर कुछ निराकरण नहीं किया गया और अब बरसात के समय में आये दिन बच्चों व बुजुर्गों के साथ हादसे हो रहे हैं मगर मगर नगर पालिका प्रशासन उसके बाद भी चुप्पी साध के बैठा हुआ है.

सुभाष वार्ड के गनेश पटेल, हरिशंकर पटेल, कृष्णा पटेल, परसोत्तम पटेल, गोविंद पटेल आदि ने बताया कि कतकया मंदिर से साहब लाल पटेल तक का रास्ता बरसात में बहुत ही कीचड गड्ढे वाला हो जाता है, ऐसा हर बरसात में होता है. हम लोग यहां नरक जैसा महसूस करते हैं, शासन की किसी योजना काम लाभ नही मिल रहा है, न स्ट्रीट लाईट जलती है, न सड़क है, न ही किसी को पीएम आवास मिला, सब शासन की योजनाओं से हम लोग वंचित हो गये हैं. नगर पालिका प्रशासन से बहुत बार पक्की सड़क निर्माण कराने की बात कही मगर पक्की सड़क तो दूर कीचड़ ग्रस्त रास्ते में मुरम या डस्ट डालना भी उचित नहीं समझा गया, हम लोगों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading