दो लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में अशोकनगर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी निलंबित | New India Times

सरवर खान जरीवाला, भोपाल, NIT; ​​दो लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में अशोकनगर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी निलंबित | New India Times
मप्र के अशोकनगर जिले में पदस्थ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के के श्रीवास्तव को एक ही बैंक में सारे खाते खुलवाने के एवज में अपने कर्मचारियों द्वारा बैंक मैनेजर से 2 लाखों रुपए की रिश्वत मांगना महंगा पड़ गया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सीईओ ने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को अपने विभाग के कर्मचारी से फोन लगवाया एवं उससे दो लाख रुपए की मांग की, जिसकी शिकायत जिला बैंक कर्मचारियों ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी। इसके बाद जिला पंचायत सीईओ के.के.श्रीवास्‍तव को अपर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास शोभा निकुंभ ने निलंबित कर दिया। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व भी विभाग ने जिला पंचायत सीईओ को सभी शासकीय योजनाओं के खाते एक बैंक में करने की शासकीय योजना पर अमल करने के निर्देश दिया था।

पंचायत सीईओ जिसमें जिला एवं जनपद पंचायतों में एकल बैंक खाते की व्‍यस्‍‍था करते हुए विभिन्‍न योजनाओं के भिन्‍न भिन्‍न बैंक खातों को बंद किये जाने संबंधी निर्देश जारी किये गये थे। जारी निर्देश के अगले दिन ही मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अपने अधीनस्‍थों के माध्‍यम से पंजाब नेशनल बैंक अशोकनगर ब्रांच में एकल खाता खोलने के एवज 2 लाख रुपए की मांग करवा दी। शिकायत प्रथम दृष्‍टया सही पाए जाने पर निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबन की अवधि में इनका मुख्‍यालय कार्यालय विकास आयुक्‍त मध्‍यप्रदेश भोपाल रहेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading