भाजपा पदाधिकारियों ने किया गुरुओं का सम्मान, गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं से लिया आशिर्वाद | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

भाजपा पदाधिकारियों ने किया गुरुओं का सम्मान, गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं से लिया आशिर्वाद | New India Times

भारतीय संस्कृति में एक कहावत हैं की गुरु बिन ज्ञान नहीं, गुरु के बिना जिन्दगी का कोई मोल नहीं, इसलिये अपने जीवन में एक गुरु होना जरुरी है. ऐसा नहीं है की गुरु केवल आध्यात्मिक गुरु ही होते हैं हर मोड़ पर व्यक्ति के जीवन में अनेक गुरु आते हैं, जैसे सर्वप्रथम गुरु के रूप में हमें माता पिता का आशिर्वाद व मार्गदर्शन प्राप्त होता है, एक शिक्षण संस्थान में शिक्षा देने वाले गुरु होते हैं जो हमें स्कूली शिक्षा के साथ- साथ हमें जीवन जीने का सही सलीका सिखाते हैं, इस प्रकार हर वो व्यक्ति जिनसे हम कुछ ज्ञान अर्जित करते हैं, जिस के कारण हम अपने जीवन में सार्थकता, अनुभवों और इक्षाशक्ति से सफलता अर्जित करते हैं वह हमारे गुरु होते हैं. गुरु का हमारे जीवन में विशेष महत्व होता है। पौराणिक काल से ही गुरु ज्ञान के प्रसार के साथ-साथ समाज के विकास का बीड़ा उठाते रहे हैं।

भाजपा पदाधिकारियों ने किया गुरुओं का सम्मान, गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरुओं से लिया आशिर्वाद | New India Times

समाज में गुरुओं के सेवाभाव को नमन करते हुए गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती व वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु शर्मा के साथ धर्म गुरु पंडित सुशील मिश्रा, सेवा निवृत्त शिक्षक एम. एल. पांसे, सुभाष बेलसरे, विजय साकल्ले, श्री राम चौरसिया, एस. भट्टाचार्य, के. आर. सेलकरी और विपिन मिश्रा का उनके निवास पर पहुँचकर शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान कर आशिर्वाद प्राप्त किया। जिसमें पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, अरविंद परिहार, रमेश सालोडे, दीपेश जैन, विशेष चौरसिया, सोनू चौहान, बूटा अनिरुध्द चटर्जी, नितेश राजपूत, महेंद्र सूर्यवंशी, पार्षद शरद कुरोलिया, रूपेश विश्वकर्मा, हरि लाला, जित्तू सूर्यवंशी, निखिल साहू ने उपस्तिथ रहकर गुरुओं का आशिर्वाद प्राप्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading