फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
समाजवादी पार्टी के मटेरा से विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री यासिर शाह ने अपने आवास पर ज़िला सचिव डॉक्टर अनवरुल रहमान खान सहित समाजवादी कार्यकर्ताओं की एक बैठक की आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ कमेटियों के गठन, मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम और सदस्यता अभियान को लेकर एक विद्ववत चर्चा की गई. श्री शाह ने कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं, हमारी बूथ कमेटी मजबूत होगी तभी हर बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी अपने बूथ पर मतदाता बढ़ाने के कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें, भाजपा सजिश के तहत समाजवादियों के नाम कटवाने का काम कर रही है. बैठक में जिले के वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी के ज़िला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने कहा कि आज प्रदेश में हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से दुखी है. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब अखिलेश यादव फिर से प्रदेश की बागडोर संभालेंगे.
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव डॉ अनवरुल रहमान खान ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर भाजपा सरकार की जन विरोधी, गरीब विरोधी व किसान विरोधी नीतियों के बारे में बताएंगे. वरिष्ठ नेता आबाद भाई ने कहा कि सभी पदाधिकारी गांव-गांव कार्यक्रम बनाकर मतदाता बढ़ाने व लोगों को सरकार की जनविरोधी नीतियों को बताने का कार्य करें. उन्होंने कहा कि 2022 की तैयारी में प्राण प्रण से सभी लोग जुट जाएं. आगे जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने कहा की आज गरीब, मजदूर, किसान सरकार की दमन व अत्याचार, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, महंगाई से त्रस्त है, पार्टी इसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
इस अवसर पर शहजाद खान, मोहिद अहमद, अर्जुन गुप्ता, खुर्शीद भाई, चौधरी चाचा, नजीर अहमद, इकबाल अहमद, रियासत अली, अच्छु भाई, प्रेम सिंह, संदीप कुमार, गुड्डू भाई, जावेद अहमदआदि तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.