भूपेशभाई ग्रीन आर्मी ने द्वेता गारमेंट में किया वृक्षारोपण | New India Times

अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:

भूपेशभाई ग्रीन आर्मी ने द्वेता गारमेंट में किया वृक्षारोपण | New India Times

भूपेशभाई ग्रीन आर्मी, मुकेशभाई पटेल चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में शिरपुर तहसील क्षेत्र के तांडे स्थित द्वैता गारमेंट्स में गुरुपूर्णिमा और वन संरक्षण दिवस के अवसर पर गुरुमंत्र और गायत्री मंत्र का जाप करते हुए गणमान्य व्यक्तियों के हाथों बड, गुल्लर और पिंपल के पेड़ लगाए गए.

इस अवसर पर नगराध्यक्ष जयश्रीबेन पटेल, कृतीबेन भूपेशभाई पटेल, रिमा तपनभाई पटेल, कु. द्वेता भूपेशभाई पटेल के करकमलों से पर्यावरण पूरक विभिन्न जनजातियों के पौधों का रोपण प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पूजा अर्चना कर लगाए गए.

भूपेशभाई ग्रीन आर्मी ने द्वेता गारमेंट में किया वृक्षारोपण | New India Times

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिरपुर नगराध्यक्ष जयश्री बेन पटेल ने कहा कि त्रिवेणी तीन पेड़ों का संगम है. इसमे बड़ ,गुल्लर और पिंपल त्रिवेणी संस्कृति से जुड़ने का संदेश देते है. त्रिवेणी हमें अध्यात्म से जोड़ती है. त्रिवेणी आने वाली पीढ़ी के लिए वरदान है.जहां त्रिवेणी होती है वहां हर पल सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. जब तक पृथ्वी का प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा तब तक मानव समाज और जीवन अविरल प्रवाहित होता रहेगा.

श्रीमती पटेल ने कहा कि जब मनुष्य प्रकृति के मामलों में हस्तक्षेप करता है, तो वह अपने विनाश की नींव रखता है.हमने हमेशा प्रकृति से लिया है, अब कृतज्ञता के साथ प्रकृति की ओर लौटने का समय है.इसलिए जरूरी है हर कोई पौधरोपण की अहमियत को समझे और पौधारोपण करें.

इस दौरान गायत्री परिवार के सत्यपाल महाराज, नीलिमाताई, स्वीय सहाय्यक सुनील जैन, गजानन पाटील, भूपेशभाई पटेल ग्रीन आर्मी कार्यकर्ता धीरज माळी, बापू महाजन, प्रशांत पवार, बाबाजी महाजन, ललित फिरके, रवी पाटील, अनुप बाविस्कर, स्वप्नील बावस्कर, सनी बावस्कर, सचिन सिसोदिया, मनोज पाटील, अरुण पटेल, अशोक बाफना, गिरीष सनेर, दीपक बडगुजर, जितू शेटे, जय माळी, प्रणव पाटील, सुमित पाटील, निलेश पाटील और हंसराज चौधरी मौजूद थे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading