लियाक़त शाह, भुसावल/जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
भुसावल तालुका की यावल रोड स्थित पंचायत समिति में गुरुवार को भुसावल पंचायत समिति के कनिष्ठ प्रशासन अधिकारी राजेंद्र फगड़े ने सहकारिता समूह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बापू उदय पाटिल व अजबसिंह पाटिल का अभिनंदन किया. इस अवसर पर निदेशक श्रीमती कल्पना दिलीप पाटिल, प्रो. शैलेश राणे, सुरेश इंगले, हरीश बोंडे, दिलीप पाटिल, विजय देवरे, ग्रामसेवक संगठन के जिला महासचिव संजय भारंबे, उपाध्यक्ष गौतम वाढे, अशोक खैरनार, राकेश मुंडके, यावल तालुका सचिव तडेले, प्रशांत तायड़े, ग्रामसेवक संगठन के सभी सदस्य, तालुका के शिक्षक श् कमलेश श्यामकुमार, मेश्राम रूपेश, गोपाल चौधरी, नामदेव महाजन, रमेश सिंह पाटिल, प्रमोद खैरे, सूर्यकांत घुले सर, शिक्षक भारती के अध्यक्ष अतुल पाटिल, मनोज ढांडे, विजय निभोरे, दीपक इंगले बोदवड़ के विनायक कोल्हे, किशोर माली, संदीप स्वास्थ्य विभाग के पाठक सर, पंचायत समिति गौतम मैराले, राजेश झटकर, भास्कर चिमनकर, गोरख भामरे, हेमंत राजपूत, सूर्यकांत सुरवड़े के साथ-साथ राजेश वानखेड़े, कैलास येओले, पाटिल, राहुल तायड़े आदि उपस्थित थे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.