त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
देवरी ब्लाक में गुरुवार को 14 केंद्र बनाये गये थे जिसमें रसेना उपस्वास्थ केंद्र में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 150 डोज भेजे गये थे जिसमें पहला और दूसरा डोज ग्रामीणों को लगाया गया. टीकाकरण टीम में सीएचओ प्रियंका रजक, ए एन ए म नमिता बाल्मीकि, आशा कार्यकर्ता स्नेहलता यादव, आशा सहयोगी सरोज विश्वकर्मा तथा शिक्षा विभाग से तुलसीराम चढार, महेन्द्र ठाकुर, मुकेश प्रजापति, दीपेश शुक्ला, ललिता उईके, रजनी धुर्वे, बाल किशोर आठया, सतीष यादव, बिनीता धुर्वे द्वारा पूरे ग्राम के लोगों को बैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया व वैक्सीनेशन सेन्टर पर ग्रामीण जन के लिये कोरोना का टीका लगवाने के लिये व्यवस्था में रहे. वहीं रसेना ग्राम के लोगों द्वारा भी जागरूकता के साथ कोरोना का टीका लगवाने बडी संख्या में लोग सेन्टर पर आ रहे हैं. वहीं शासन प्रशासन का महाअभियान फेल होता नजर आ रहा है क्योंकि केन्द्रों पर कोरोना के कम डोज भेजे जा रहे है जबकि प्रशासन द्वारा केन्द्रों पर जितने डोज भेजे जाते हैं उससे कई गुना ज्यादा लोग केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं और टीका न लगने पर अपने घर लौट कर चले जाते हैं. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग तो कई दिनों से टीका लगवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं मगर टीका लग नहीं पा रहा है. जब केंद्र जाते हैं तो लाईन इतनी लम्बी लगती है कि नंबर आते ही टीका के डोज खत्म हो जाते हैं. ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन द्वारा कम डोज न भेजकर अधिक मात्रा में डोज भेजे जाएं जिससे समस्त ग्रामीणों को सुबिधा के साथ कोरोना का टीका लग सके.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.