मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश के मार्गनिर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जुन्नारदेव सुरेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में जुन्नारदेव में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला संपन्न हुआ। मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा नंदलाल सूद उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में आयोजित इस रोजगार मेले में 106 युवक-युवतियों को जहां सीधे रोजगार मिला, वहीं 222 बेरोजगार आवेदक प्रशिक्षण के लिये चयनित किये गये। मेले में 409 आवेदकों का पंजीयन किया गया।
मध्यप्रदेश के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री रेखा अहिरवार ने बताया कि निजी क्षेत्र की कंपनियों में क्षेत्रीय युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर दिलाने के उद्देश्य से इस रोजगार मेले में 13 कंपनियों द्वारा 328 आवेदकों का चयन किया गया। इसमें वर्धमान यार्नस मंडीदीप भोपाल द्वारा 18, कुलोदय टेक्नोपक प्रा.लि. दमन (वापी) गुजरात द्वारा 14, रिलाईबल फर्स्ट एलकॉन प्रा.लि. इंदौर द्वारा 7, पी.वी. टेक्सटाइल लि.कंपनी वर्धा महाराष्ट्र द्वारा 12, फ्लिपकार्ट कंपनी बैंगलौर द्वारा 26, जय अंबे बायो प्लेटटेक कंपनी छिन्दवाड़ा द्वारा 15 और युवा शक्ति छिन्दवाड़ा द्वारा 14 युवाओं को डायरेक्ट नौकरी दी गई। साथ ही अंबुजा सीमेंट फाउडेंशन छिन्दवाड़ा द्वारा 8, ए.टी.डी.सी. छिंदवाड़ा द्वारा 84, ट्राइडेंट ग्रुप डी.डी.यू.जी.के.वाय. बुधनी द्वारा 66, प्रथम एजुकेशन भोपाल द्वारा 14, एल.आई.सी. परासिया द्वारा 25 और एन.आई.आई.टी. फाउडेंशन छिन्दवाड़ा द्वारा 25 बेरोजगार आवेदकों का प्रशिक्षण नियोजन में चयन किया गया। रोजगार मेले में जिला प्रबंधक रोजगार सुक्कन कुमार कवड़े, विकासखंड प्रबंधक सुश्री मोरिना अल्बर्ट, सहायक विकासखंड प्रबंधक और आवेदक उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.