अब्दूल वहीद काकर, धुलिया (महाराष्ट्र), NIT;
जूना धुलिया निवासी एक दिव्यांग व्यक्ति ने मनपा प्रशासन से अतिक्रमण हटाने संबंधी समस्या की शिकायत मनपा के तत्कालीन आयुक्त से की थी, जिसमें अतिक्रमण निर्मलन अधिकारी ने महानगर पालिका प्रशासन को फ़र्जी कागजी कारवाई बता कर दिशागुल की है, जबकि अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है। इस प्रकार का आरोप के साथ शिकायत कर्ता ने नव नियुक्त आयुक्त के पास अतिक्रमण हटाने के लिए गुहार लगाई है।
सुभाष नगर निवासी संतोष पन्नालाल जैन घर क्रमाक 385 एवं 387 उनके घर के सामने की जमीन पर उन्हें दरवाजा लगाना है। उन्हीं के घर के सामने के व्यक्ति सुभाष भंवर लाल कोटेचा तथा उसका भाई प्रकाश भंवरलाल कोटेचा ने दबंगई करते हुए मनपा की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा किया है। उसी तरह दिव्यांग संतोष पन्नालाल के घर के सामने अतिक्रमण कर रखा है। उनकी जमीन पर उन्हें ही दरवाजा नही लगाने देता है। धौस दिखाता है बोलता है कि मनपा अतिक्रमण निर्मलन दस्ता उसकी जेब में है। नवनियुक्त आयुक्त से संतोष जैन ने अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है तथा अतिक्रमण हटाने संबंधी गुमराह करने वाली रिपोर्ट पेश करने वाले अधिकारी के खिलाफ कारवाई करने की मांग है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.