सरवर खान जरीवाला, भोपाल, NIT; छतरपुर जिले के हरपालपुर स्टेशन पर बारिश से भीगते प्याज को सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचाने का प्रयास प्रशासन ने शुरू कर दिया है। इसके लिए रेत परिवहन में लगे ड़म्परों और ट्रक का सहारा लिया जा रहा है। जिले के हरपालपुर रैंक पॉइंट (रेलवे स्टेशन) पर तीन मालगाड़ी प्याज आया है।
पहली ट्रैन 15 जून की शाम 6 बजे आई जिस में 22 सौ टन प्याज लाया गया, 19 जून की शाम 5 बजे दूसरी ट्रैन प्याज लेकर आई 2800 सौ टन प्याज लेकर, तीसरी ट्रैन 22 जून की सुबह 6 बजे 22 सौ टन प्याज लेकर आई है।
मिली जानकारी के अनुसार रैक प्वाइंट के गोदाम गेहूं से भरे हुए है। प्याज भंडारण की समुचित व्यस्था न होने से विगत एक सप्ताह से प्याज का परिवहन न होने से बारिश में भींगती रही है, जिसके कारण कई टन प्याज सड़ने लगा है। जानकारों का कहना है कि नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी थी कि प्याज समुचित स्थानों पर समय से पहुंचे। अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्याज खुले आसमान में रैक पॉइंट पर पड़ा हुआ है। परिवहन ठेकेदार के पास पर्याप्त वाहन न होने प्याज परिवहन समय से नही ही पा रहा है।
स्थानीय लोगों ने इस मामले पर प्रशासन का ध्यान खींचा था। शनिवार को नौगांव एस डी एम बी बी गंगेले अपने राजस्व अमले के साथ हरपालपुर स्टेशन पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि रैक पॉइंट का निरीक्षण कर प्याज को बारिश में भींगने से बचाने के लिए कवर डलवाने के निर्देश दिए गए हैं। उनहोंने परिवहन के लिये वाहन उपलब्ध कराने की बात भी कही है। उन्होंने बताया कि जिले में 12 हजार मैट्रिक टन प्याज प्रदाय किया जाना है। 3 हजार मैट्रिक टन प्याज हरपालपुर स्टेशन पर है, जिसके परिवहन की व्यवस्था की जा रही है ताकि सम्मबंधित समिति तक प्याज भेजा जा सके।
सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने एक दर्जन खाली ट्रकों को पुलिस की मदद से पकड़ कर प्याज परिवहन में लगाया दिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.