महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मीरा-भाईंदर में एनसीपी ने किया विरोध प्रदर्शन | New India Times

साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

महंगाई को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मीरा-भाईंदर में एनसीपी ने किया विरोध प्रदर्शन | New India Times

दिन प्रतिदिन बढती हुई महंगाई को लेकर मीरा-भाईंदर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में निषेध व धरना आंदोलन मीरा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर मेजर शहीद कौस्तुभ राणे स्मारक के पास किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। एनसीपी सुप्रिमो शरद पवार व महाराष्ट्र एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल के आदेश पर पूरे महाराष्ट्र व देश में विभिन्न गांव व शहरों में महंगाई व घरैलु गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डिजेल, सब्जियां, फल-फ्रुट व अनाज आदि चीजों की लगातार बढती हुई कीमतों को लेकर निषेध आंदोलन व धरना प्रदर्शन किया गया। इस निषेध आंदोलन में महाराष्ट्र एनसीपी के सेक्रेटरी, पुर्व राज्यमंत्री दर्जा व मनपा विरोधी पक्ष नेता डॉ आसिफ शेख, जिलाध्यक्ष अंकुश मालुसरे, महिला जिलाध्यक्ष सुप्रिया माईनकर, युवा जिलाध्यक्ष साजिद पटेल, पुर्व नगरसेवक मोहन पाटील, ममता मोराईस, वनजा नायडू, मायनॉरिटी विभाग के जिलाध्यक्ष फारूखी, विधार्थी सेल के अध्यक्ष धाककोडे, रोहित गुप्ता समेत बड़ी संख्या में युवा, महिला कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजुद थे। प्रदेश एनसीपी नेता पुर्व राज्यमंत्री दर्जा डॉ आसिफ शेख ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र की मोदी सरकार के बारे में एनसीपी द्वारा किये गये निषेध व धरना आंदोलन पर कहा कि जबसे केंद्र में मोदी सरकार आई है तबसे अबतक गरीब मध्यमवर्ग आम जनता व छोटे व्यापारी परेशान हैं, केंद्र सरकार की नितियां सिर्फ बड़े उघोगपतियों के लिए फायदेमंद साबित हो रही हैं और उनके लिए ही अच्छे दिन आये हैं बाकी बेचारी आम जनता तो कामधंदा, रोजगार, रोजी रोटी से परेशान है, घर का खर्च चलाना व जिंदगी गुजारना बेहद मुश्किल हो गई है। डॉ.आसिफ शेख ने बताया कि रसोई का गैस सिलेंडर जो पहले 450 रूपये में मिलता था वो आज 850 रूपये में मिल रहा है और पेट्रोल प्रति लीटर जो पहले 60 रूपये में मिलता था वो अब 106 रूपये में मिल रहा है, इसी तरह सब्जियां फल-फ्रुट अनाज आदि सभी जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम लगातार इतने बढ गये हैं कि महंगाई ने आसमान छू लिया है और जनता की कमर ही तोड दी है। महंगाई के खिलाफ उस समय आंदोलन करने वाले भाजपा के नेता अब महंगाई से बेहाल व परेशान हुई जनता की आवाज़ नहीं सुन रहे और ना ही आंदोलन कर रहे हैं। इसलिए अब आम जनता को पता चला है कि भाजपा के कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है। चुनाव के समय लोगों को अच्छे दिन आयेंगे का हसीन सपना दिखाकर बेवकुफ बनाने की रणनिति भी लोगों के अब समझने लगी है। एनसीपी की महिलाओं ने बढ़ती हुई महंगाई व पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस कबढ़ती हुई किमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व आंदोलन में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर चूल्हा जलाकर तवे पर रोटी बनाकर निषेध व्यक्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading