साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:

मीरा भाईंदर महानगरपालिका के शवविच्छादन केंद्र व शवगार में कार्यरत 21 कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बिना डरे निःस्वार्थ भावना से पिछले देढ साल से दिनरात सेवा करके कोरोना काल में लगभग 3000 हजार कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार करने वाले इन योद्धाओं का पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त व मनपा पूर्व विरोधी पक्ष नेता एवं महाराष्ट्र एनसीपी सेक्रेटरी डॉ आसिफ शेख ने शहरवासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए उनका शाल व गुलाब पुष्प देकर सन्मान किया। इस अवसर पर मनपा उपायुक्त डॉ. संभाजी पानपट्टे, चीफ मेडिकल ॲाफिसर डॉ प्रमोद पडवल मौजूद थे।
एनसीपी लीडर, पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त डाॅ आसिफ शेख ने एनआईटी को बताया कि कोरोना काल में पिछले देढ वर्ष से अधिक समय से अपने जान की परवाह किये बिना निःस्वार्थ भावना से मनपा के शवविच्छादन केंद्र व शवगार में काम कर रहे हैं जिन्हें डॅाक्टर्स, नर्स, पुलिस व सफाई कर्मचारियों की तरह कोरोना योद्धा का सन्मान मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिला. जिस तरह राज्य व केंद्र सरकार, सामाजिक संस्थाओं व विभिन्न राजनितिक पार्टियों ने कोरोना योद्धा के रूप में दिनरात मेहनत करके देश सेवा कर रहे डॅाक्टर्स, नर्स, पुलिस प्रशासन व सफाई कर्मचारियों का सन्मान हुआ है उसी तरह मनपा के शवविच्छादन केंद्र व शवगार में दिनरात काम कर रहे 21 कर्मचारियों को भी कोरोना योद्धा का सन्मान मिलना उनका अधिकार है। इन सभी कोरोना योद्धाओं ने मौत से डरे बिना इंन्सानियत के नाते कोरोना काल में 3000 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार ही नहीं किया बल्कि कई बार दिनरात उन शवों की सुरक्षा व देखभाल करने के लिए उनको शवों के करीब सोना भी पड़ा. जिनके रिश्तेदार शवों को लेने से डरते थे उनका भी अंतिम संस्कार इन कर्मचारियों ने किया है। मनपा के शवविच्छादन केंद्र व शवगार में काम करने वाले सुपरवायजर मनोज सिंग, जफर पठान, राहुल ठाकुर, प्रशांत कुमार, वैभव जगताप, सिराज शेख, निकेश मंडल, प्रमोद यादव, आनंद खोच, विनय देसाई, अनिष कुमार, सत्यराज कोलंजी, आदित्य शिवदास, मनोज यादव आदि 21 कोरोना यौद्धा मनपा कर्मचारियों का सत्कार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से एनसीपी नेता डाॅ आसिफ शेख, मनपा उपायुक्त डाॅ संभाजी पानपट्टे व चीफ मेडिकल आफिसर डाॅ प्रमोद पडवल ने करने पर इन कर्मचारियों के आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दिये। कोरोना यौद्धा व इन कर्मचारियों का प्रमुख सुपरवायजर मनोज कुमार ने कहा कि अबतक हमें इस तरह का सन्मान व हौसला किसी ने नहीं बढाया था अब हमें इससे और भी प्रेरणा व ताकत मिलेगी और हम आगे इसी तरह निडर होकर सेवा करते रहेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.