कांग्रेस सेवा दल के संभाग प्रभारियों द्वारा सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की ली गई बैठक | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

कांग्रेस सेवा दल के संभाग प्रभारियों द्वारा सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं की ली गई बैठक | New India Times

कांग्रेस सेवा दल के द्वारा सेवादल संगठन को मजबूत करने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल के भरतपुर संभाग प्रभारी आर. पी. मीणा, देशबंधु शर्मा, धर्मेंद्र प्रधान धौलपुर पहुंचे, धौलपुर पहुंचकर जिला मुख्यालय पर सर्किट हाउस में कांग्रेस सेवा दल के सभी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में जिला अध्यक्ष समृद्धि दीक्षित व ब्लॉक अध्यक्ष शहर धौलपुर आजाद मिर्जा व सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर प्रभारियों का स्वागत किया. स्वागत करने वालों में सैफ लोधी पूर्व संगठन मंत्री प्रदेश कांग्रेस सेवादल सुलेमान, फारुकी समाजसेवी धौलपुर मुकुंद चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल धौलपुर, हरबिलास दिवाकर जिला अध्यक्ष रजक समाज धौलपुर आदि शामिल थे स्वागत के बाद प्रभारियों ने सेवा दल के सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि हमें कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के निर्देशानुसार भरतपुर संभाग प्रभारी नियुक्त किया गया है जिसके तहत हम धौलपुर आए हैं और हमने यहां सभी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत बैठक की जिसमें हमने जिला अध्यक्ष ब्लॉक, अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष आदि के लिए कार्यकर्ताओं से नाम प्राप्त किए उन्होंने आगे कहा की हम सभी को मिलकर कांग्रेस सेवा दल को बूथ लेवल से लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक मजबूत करना है और यह तभी संभव है जब हम सब मिलकर एकजुट होकर काम करेंगे इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल की जिलाध्यक्ष समृद्धि दिक्षित, पूर्व संगठन मंत्री प्रदेश कांग्रेस सेवादल सेफ लोदी, उमर फारूक उस्मानी जिला चेयरमैन कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग धौलपुर, मुन्ना अब्बासी वक्फ बोर्ड धौलपुर, पार्षद आजाद उस्मानी पार्षद नगर परिषद धौलपुर, जितेंद्र त्यागी, हरेंद्र त्यागी, श्री भगवान गौड, विपिन कुमार, पातीराम कुशवाह, राकेश कुमार, शालिग्राम, बहादुर सिंह, सुरेंद्र किरार, अरविंद पचौरी फरहत खान, कैलाश दीक्षित के साथ बड़ी संख्या में कंग्रेस सेवादल के लोग उपस्थित थे.


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading