मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
क्रांतिकारियों के बलिदान पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मदरसा मोहम्मदिया वार्ड क्रमांक 7 में संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के वीर शहीदों के संघर्ष एवं आंदोलन को जन जन तक पहुंचाने के लिए क्रांतिकारियों के बलिदान पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन मोहम्मदिया एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा किया गया. स्वतंत्रता संग्राम के महानायक मौलवी अलाउद्दीन एवं रानी दुर्गावती के जीवन परिचय पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता संपन्न हुई. जिसमें शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव, आईटीआई कॉलेज जुन्नारदेव, स्टेप फॉरवर स्कूल, शासकीय कन्या स्कूल, मदरसा मोहम्मदिया के छात्र छात्राओं ने भाग लिया. देश भक्ति, सांप्रदायिक सौहार्द्र, राष्ट्रीय एकता पर सारगर्भित भाषण विद्यार्थियों द्वारा दिए गए. उपरोक्त प्रतियोगिता मदरसा मोहम्मदिया वार्ड क्रमांक 7 में पूर्व प्राचार्य श्री साबिर अली, पंडित रविशंकर स्कूल, शासकीय महाविद्यालय के प्राध्यापक सुश्री डॉक्टर संगीता वाशिंगटन, प्रोफेसर आरडी वाडिवा, सेवानिवृत्त एच एम जी एस खान के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.
कार्यक्रम का संचालन सचिव मोहम्मद ताहिर ने किया. अतिथियों का सम्मान एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार समिति अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद आबिद, हाफिज अब्दुल सलाम, शिक्षिका आयशा नसीम सिद्दीकी, मोहम्मद मुजम्मिल, मोहम्मद हाशिम ने किया. सभी 51 प्रतिभागियों को एसडीएम मधुवनत राव धुर्वे के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. निबंध प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय से रितिका ठाकुर ने प्रथम व रुबीना बानो ने द्वितीय और वंशिता डेहरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसी तरह हाई स्कूल में प्रथम स्थान रजत वर्मा, दूसरा स्थान मोहम्मद अनस, तीसरा स्थान रीती बडोनिया ने प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियोगिता में रुबीना बानो, जेनब खिलजी, वंशिता डेहरिया ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी संस्था को गौरवान्वित किया.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.