पीयूष मिश्रा, देवरी ( मप्र ), NIT; देवरी शहर में 26 जनवरी एवं 20 जून को अंबर स्टील फर्नीचर खंडेराव तिराहा से करीब 2 लाख की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल्स सामान की चोरी के मामले में देवरी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद चोरो को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के अनुसार अंबर स्टील फर्नीचर की दुकान से रात्रि करीब 12:30 बजे चोरों ने छत पर लगे टिन को हटाकर अंदर के गेट का ताला तोड़कर फ्रिज एलईडी टीवी अन्य उपकरणों की चोरी ।चोरी की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने मामले की जांच प्रारंभ कि और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बाबू उर्फ बाबूलाल आदिवासी की पहचान की गई पुलिस द्वारा शक्ति से पूछताछ करने पर अन्य तीन आरोपी के नाम बताए गए नासिर खान ने बताया कि चोरी का माल प्रकाश अहिरवार पार्षद एवं सचिन बांदरी को दिया गया है पुलिस ने कांग्रेस के पार्षद प्रकाश अहिरवार के घर जाकर तलाशी ली तो चोरी की एलईडी सेट बॉक्स एवम सचिन अहिरवार के घर से फ्रिज मिला चारो आरोपियों को जिसमें बाबू उर्फ बाबूलाल आदिवासी उम्र 22 वर्ष निवासी अंबेडकर वार्ड प्रकाश अहिरवार निवासी अंबेडकर वार्ड नासिर पिता जमील खान निवासी शास्त्री वार्ड सचिन पिता रामकिशन अहिरवार निवासी बांदरी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया पुलिस ने आरोपियों के घर से फ्रिज एलईडी टीवी बैटरी कूलर की मोटर सेटअप बॉक्स आदि सामग्री बरामद की थाना प्रभारी संधीर चौधरी द्वारा गठित टीम में उपनिरीक्षक ध्रुवी सहायक उपनिरीक्षक माधव सिंग राकेन्द्र संजय रामदीन मुकेश हेमंत सोनू आदि रहे यह जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एस डी ओ पी बी के आर्य ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.