त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत छिंदली की समस्याओं एवं सरपंच की ज्यादती के विरोध में सरपंच के खिलाफ चल रहे श्रीराम मंदिर परिसर चबूतरा पर टेंट लगाकर पंचायत के सभी ग्रामीणों की सहमति से ग्रामीण जिसमें कैलाश पटेल, एडवोकेट भगवान दास पटेल, राजेश मोहन चौधरी, प्रकाश रानी चढार, पूर्व पंच देवकी नंदन साहू, मुकुंदी अहिरवार, पूर्व सरपंच आदि कोरोना नियमों का पालन कर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हुये हैं जिन के द्वारा पहले शुक्रवार के दिन एसडीएम को आवेदन दिया गया उसके दूसरे दिन धरना शनिवार से प्रारंभ कर दिया है जिसमें दूसरे दिन रविवार को दो दिन होने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहाँ ग्रामीणों की समस्या जानने तक नहीं पहुंचा.
ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि छिंदली ग्राम का मुख्य रास्ता पर सरपंच द्वारा अपने भतीजे देवीप्रसाद पिता गजाधर कुर्मी द्वारा स्थाई निर्माण कर रास्ता रोक दिया गया है एवं उसी चौराहे पर मढिया के बाजू में दूसरे रास्ते पर निर्माण चल रहा है जिसकी शिकायत आम जन द्वारा दिनांक 4/06/2021 को की गई परंतु निर्माण कार्य शेल्फ तक पहुंच गया आज दिनांक तक कोई जांच या कार्यवाही नहीं हुई. एक भतीजे द्वारा शासकीय नल पर कब्जा कर निजी मोटर डाल ली है जिससे मुहल्ले के लोग परेशान हो गये हैं इसके अतिरिक्त आज दिनांक तक साडे सात वर्ष में ग्राम पंचायत भवन मे पंचों की एक भी मीटिंग नहीं हुई. एक भतीजे वृजेश धनंतर द्वारा ओंकार नल बारे से रवी विश्वकर्मा के घर जाने वाली आम रास्ता स्थाई रूप से बंद करा दी है, सरपंच अपने एकलौते डॉक्टर पुत्र सुनील धनतंर का गरीबी रेखा का कार्ड बनवाकर सभी सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं जबकि वास्तविक व्यक्तियों के नाम कटवा दिये हैं. आम आदमी कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात एक एक दिन मुश्किल से काट रहा है परंतु सरपंच एवं उसके भतीजे की दबंगई के कारण आम जनता के सव्र का बांध टूट चुका है. दूसरी तरफ शिकायत होने पर भी प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है. मुख्य रास्तों पर अतिक्रमण हो जाने पर संपूर्ण ग्राम का नक्शा खराब होने से आम व्यक्ति परेशान व आक्रोश में है. ग्राम पंचायत के टैंकरो का आम जन के उपयोग न कर निजी हित में उपयोग किया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों के लिये जो दो डीपी रखी गई थी उसपर भी कब्जा कर स्वंय उपयोग कर रहे हैं जिसको लेकर समस्त ग्रामीण जन की सहमति से अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा मगर प्रशासन को अवगत होने के बाद भी वहां जनता के हित में ग्रामीणों से बात करना उचित नहीं समझा न कार्यवाही करना उचित माना जिस कारण दबंग सरपंच के हौसले बुलंद हो रहे हैं.
इनका कहना है –
मेरे द्वारा ग्रामीणों की समस्या सबंधी जानकारी व धरना के बारे में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करा दिया गया है: राजा राजपूत सचिव ग्राम पंचायत छिंदली.
हम लोगो की समस्या जब तक नहीं सुनी जाती तब तक धरना जारी रहेगा व यदि प्रशासन द्वारा ऐसे ही नजरअंदाज करने रुख दिखाया गया तो हम सभी भूख हड़ताल करने पर विवश होंगे: कैलाश पटेल, अधिवक्ता व ग्रामीण ग्राम पंचायत छिंदली.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.