छपारा में एक ही बारिश में नालियों ने उगला गंदा पानी, सडक पर फैले गंदे पानी से रहिवासी परेशान | New India Times

पीयूष मिश्रा, सिवनी ( मप्र ), NIT; ​
छपारा में एक ही बारिश में नालियों ने उगला गंदा पानी, सडक पर फैले गंदे पानी से रहिवासी परेशान | New India Timesछपारा नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर आये दिन समाचार पत्रों के साथ सोशल मिडिया के माध्यम से पंचायत का ध्यानाकर्षण किया जाता रहा है लेकिन छपारा पंचायत के कर्णधारों की मनमानी के चलते सफाई व्यवस्था पर ध्यान नही दिया गया जिसके कारण नगर की नालियां जाम हो चुकी हैं। कई मुख्य मार्ग की नालियां तो जर्जर हो चुकी हैं, मरम्मतीकरण कई वर्षों से नहीं किया गया है।​छपारा में एक ही बारिश में नालियों ने उगला गंदा पानी, सडक पर फैले गंदे पानी से रहिवासी परेशान | New India Timesगुरुवार शाम को हुयी बारिश ने लापरवाह पंचायत की पोल खोलकर रख दी है। पंचायत द्वारा लाखों रूपये सफाई के नाम पर कागजों खर्च दर्शाती है जबकी जमीनी हकीकत ये है कि नगर में सफाई सिर्फ नाम मात्र दिखावे के लिये सिर्फ कुडाकचरा उठाकर लाखों का खेल खेला जा रहा है।​
छपारा में एक ही बारिश में नालियों ने उगला गंदा पानी, सडक पर फैले गंदे पानी से रहिवासी परेशान | New India Timesकई माह से जाम पडी नालियां बारिश के दौरान अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुये सारा दुषित पानी सडक और कई दुकानों के सामने एकत्रित करती नजर आयीं, वहीं नगर के मुख्य मार्ग के चमरया नाला पर बनी प्राचीन पुलिया जिसकी हालत जर्जर हो चुकी है कभी भी बडा हादसा से इंकार नहीं किया जा सकता है। उस खतरनाक पुलिया पर प्रशासन ने महरवानी दिखाते हुये नव निर्माण का फैसला तो ले लिया पर ऐसे ठेकेदार को ठेका दे दिया जिसने पुरानी पुलिया को क्षतिग्रस्त कर गोल हो गया।पुलिया पर खतरनाक गड्ढे हो गये और दुसरी ओर मलवा एकत्रित पडा है  वर्षा व नालियों का पानी निकासी भी बन्द हो गयी। भारी मात्रा में कई वार्डो का दूषित पानी पुलिया के ऊपर से पानी गुजर रहा है जिससे आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय प्रशासन से जन अपेक्षा है कि इस ओर ध्यानाकर्षण करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading