यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ एकीकृत धौलपुर व ड्रॉ रामकेश परमार जी प्रोफेसर एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर के द्वारा कोरोना बचाव के जनजागृति अभियान धौलपुर जिले में चलाया जा रहा है, जिसके अन्तगर्त आज शिक्षक संघ एकीकृत से रेखा शर्मा के नेतृत्व में महिला पदाधिकारियों ने घर घर जाकर कोरोना गाइड लाइन के बारे में बतलाया। रेखा शर्मा ने बताया कि आज मंगल विहार कॉलोनी, आयोध्या कुंज, हाउसिंग बोर्ड, पुष्पांजलि, पुलिस लाइन कॉलोनी में घर घर जाकर राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत की महिला पदाधिकारियों के साथ कोरोना बचाव के नियमों को फॉलो को लेकर बात की, कोरोना भगाना है तो आमजन को कोरोना गाइड लाइन का फॉलो करना पड़ेगा, 18 साल से ऊपर के सभी को वैक्सीनेशन करवाना चाहिये, शोशल डिस्टेंसिंग की पालना व बहुत जरूरी हो तो घर से बाहर जाएं तो मास्क लगाकर ही जाएं, बार बार साबुन से हाथ धोएं, सेनेटाइजर का प्रयोग करें औऱ मास्क आवश्यक रूप से लगायें। शिक्षक संघ की महिला सेना अध्यक्ष महादेवी ने बताया कि ये अभियान अब गांव में भी शिक्षक संघ एकीकृत चलाएगा। जिसमें मेरा गाँव-मेरी जिम्मेदारी के साथ होगा।वहीं आज नवनियुक्त शिक्षक संघ (एकीकृत) की जिला अध्यक्ष नीतू अग्रवाल को रेखा शर्मा, महादेवी बघेला, दुर्गवाती राना, मधु यादव, गीता शर्मा, प्रीति परमार, मोनिका राजोरिया, गंगाराम गुर्जर,भारत गुर्जर, चन्द्रभान चौधरी,वीरेंद्र यादव, डॉ रामकेश परमार राकेश प्रजापति, अशोक उपाध्याय, गोपाल अवस्थी, नवलसिंह राजपूत, हफीज खान, चौलसिंह, रामवरन गुर्जर, विनोद किरार, रामेश्वर किरार, अनीता शर्मा, टीकम सिंह, जितेंद्र यादव, परमानंद शर्मा, रामनिवास मीणा, निरंजन खिडोरा, देवेंद्र खिडोरा, जोगेंद्र गुर्जर, सोनू जैन, अतुल चौहान, दिनेश सक्सेना, कुंजलाल शर्मा, छत्रपाल सिंह, लक्ष्मीनारायण शर्मा, दीमानसिंह, प्रमोद पराशर, अरविंद भातरा, रवि खान, योगेश पांडेय, अजय पुनिया, ओमप्रकाश मंगल, दिलीप चाहर, मंगल मीणा, मनीष चौधरी, रामनिवास पटवारी, अशोक कुलश्रेष्ठ, रामप्रकाश वर्मा, औतार लहरी आदि मौजूद रहे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.