अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
झांसी जनपद में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में पौधारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य 60,05,868 के दृष्टिगत अपेक्षित कार्यवाही पर विचार-विमर्श तथा अंर्तविभागीय समन्वय के लिए जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में सम्बन्धित सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जायें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण हेतु भूमि का चयन, अग्रिम मृदा कार्य, अच्छी गुणवत्ता के पौधों की पर्याप्त उपलब्धता आदि अभी से ही सुनिश्चित कर लिया जाये। जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण हेतु कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद में वृक्षारोपण की तैयारियों एवं प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकासखंड बबीना में कनेरा नदी का जीर्णोद्धार एवं पुनर्जीवन हेतु नदी के दोनों किनारों पर वृहद वृक्षारोपण किया जाए, सभी गोवंश आश्रय स्थल में भी वृक्षारोपण कराया जाये तथा जिलों की कार्ययोजना में इसे सम्मिलित किया जाये। उन्होंने जनपद में मनरेगा के माध्यम से 405 जीर्णोद्धार एवं नए तालाबों के आसपास भी वृहद वृक्षारोपण किए जाने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने विकासखंड गुरसराय में भदरवास नहर के किनारे वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभागीय लक्ष्य हेतु ऐसी साइडों का चयन किया जाए जहां अधिक से अधिक वृक्ष सुरक्षित व जीवित रहें। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में यदि कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या आयी हो तो समस्या का अभी समाधान कर लिया जाये ताकि इस वर्ष वृक्षारोपण निर्विघ्न एवं अच्छी तरह से सुनिश्चित हो सके। उन्होंने वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग, वृक्षारोपण की फोटोग्राफी तथा जनपदों में अंर्तविभागीय समन्वय के लिए डी.एफ.ओ. कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने वृक्षारोपण हेतु पौधों की डिमाण्ड 15 जून, 2021 तक डी.एफ.ओ. को उपलब्ध कराने को कहा। बैठक में डीएफओ श्री विष्णु कांत मिश्रा बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जनपद में 60 लाख से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसे विभिन्न विभागों को विभागवार लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। मुख्य रूप से वन विभाग लगभग 21 लाख, ग्राम्य विकास 20 लाख से अधिक, कृषि विभाग लगभग 04 लाख, उद्यान विभाग 02.50 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृहद वृक्षारोपण हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 28 पौधशाला है, इन पौधशाला में फलदार वृक्ष, इमारती व अन्य विविध वृक्षों सहित शोभाकार वृक्ष पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। बैठक में डीएफओ श्री वीके मिश्रा, डीडीओ श्री सुनील कुमार, डीसी मनरेगा श्री राम औतार सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी श्री सुनील कुमार, डीपीआरओ श्री जेआर गौतम, वन निरीक्षक श्री अमित शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.