अशफाक कायमखानी, भरतपुर/जयपुर (राजस्थान), NIT:
राजस्थान में भरतपुर जिला के पुलिस थाना अटलबन्ध क्षेत्र में नीमदा गेट के समीप कार में बैठे डॉक्टर दम्पत्ति की हत्या के षड्यंत्र में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक भरतपुर देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 28 मई को श्रीराम हॉस्पीटल के संचालक डॉ0 सुदीप गुप्ता व डॉ0 सीमा गुप्ता अपनी निजी कार से काली बगीची से हीरादास सर्किल की तरफ जा रहे थे उसी दरमियान एक मोटरसाईकिल पर सवार दो बदमाशों द्वारा गाडी को औवरटेक कर उसके आगे बाइक लगा दी और उसमें बैठे डॉक्टर दम्पत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी तथा वापस उसी रास्ते से भाग गये। गौरतलब है कि डॉक्टर दम्पति की हत्या की ये लोमहर्षक वारदात पुलिस के अभय कमांड के मौका-ऐ-वारदात पर लगे सीसीटीवी में लाइव कैद हो गई जिससे डाक्टर दम्पत्ति को गोली मारने वाले मुख्य अभियुक्त अनुज पुत्र समन्दरसिंह गुर्जर निवासी नीमदागेट थाना अटलंबद भरतपुर व महेश पुत्र पुरणसिंह गुर्जर निवासी गुर्जा का नगला थाना नादनपुर जिला धौलपुर की तत्काल पहचान हो गयी। बिश्नोई ने बताया कि इस सनसनीखेज हत्याकांड की साजिश में शामिल 25 वर्षीय दौलत उर्फ भोलू पुत्र गोवर्धन सिंह गुर्जर निवासी अटलबंदगेट धाउ पायसा थाना अटलबंद तथा 22 वर्षीय निर्भान सिंह पुत्र सलोभन सिंह गुर्जर निवासी कुन्देर थाना उच्चैन को गिरफ्तार किया गया है। इस हत्याकांड की जांच थानाधिकारी अटलबंद राजेन्द्र शर्मा द्वारा किया जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.