अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​​​

भोपाल में समता चौक से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के सपोर्ट में निकली "यूथ विथ मोदी" रैली | New India Timesभारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल द्वारा आज समता चौक में मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह,  भोपाल नगर महापौर व जिला अध्यक्ष श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में यूथ विथ नरेन्द्र मोदी सपोर्ट को लेकर रैली निकाली गयी। इस रैली में बडी संख्या में खेलकूद खिलाड़ी, बडी संख्या में आमजन सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नोट बंदी करके आजादी के बाद सबसे बड़ा आर्थिक फैसला लिया है। बड़े नोट भ्रष्टाचार का जरिया बन चुके थे। उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी के राज में कमाने वाला, मेहनत करने वाला, सरसब्ज होगा, लेकिन लूटने वाले को अलविदा होना पड़ेगा। आने वाले समय में देश तरक्की करेगा और आतंकवादियों की कमर टूट जायेगी। इससे भ्रष्टाचार, घोटालों, आतंकवाद और तस्करी पर प्रहार हुआ है।

श्री आलोक शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान में भारत की नकली मुद्रा छापी जा रही थी। जिसके माध्यम से नेपाल सहित अन्य देशों की सीमा के रास्ते भारत में नकली मुद्रा भेजी जा रही थी। इन सभी पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मुद्रा बदलकर ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब जम्मू कश्मीर में पत्थर फैकने वाले भुगतान न मिलने पर घरों में बैठ गये हैं और अशांति का दौर थम गया है। नोट बंदी का आतंकवाद, नक्सलवाद पर अच्छा असर देखने में आया है। जल्दी ही नोटबंदी की समस्या से निजात पा लिया जायेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री को बडे नोटबंदी करके जो ऐतिहासिक फैसला लिया है उसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।   इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर, श्री सत्यार्थ अग्रवाल, श्री लिलि अग्रवाल, श्री राहुल राजपूत, श्री सुरजीत सिंह चैहान, श्री रविन्द्र अवस्थी, श्री प्रकाश मीरचंदानी, श्री अशोक सैनी, श्री गौरेलाल बडगैया, श्री सी.आर दत्ता, श्री राम बंसल, श्री कुलदीप खरे, श्री सुधीर जाचक, श्री महेश जोशी, श्री जगदीश यादव, श्री केवल मिश्रा, श्री पप्पु विलास, श्री रामप्रसाद चंदोरिया, श्री अंशुल तिवारी, श्रीमती वंदना परिहार, श्रीमती सुषमा साहू, श्री आशुतोष तिवारी, श्री दीपक शर्मा, श्री दिनेश यादव, श्री विशाल यादव, श्री शंकर मकरोनिया, श्री राकेश जैन, पार्षदगण श्रीमती लक्ष्मी ग्रोवर, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, श्रीमती सुषमा बबीसा, श्रीमती संतोष हिरवे, श्री राजेश खटीक, श्री गणेश नागर, श्री बाबूलाल यादव, श्री भगवत रघंवुशी, श्री उमाशंकर त्रिपाठी, श्री दिनेश पाण्डे, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री विजयंिसह कठैत, श्री गणेश बघेल, श्री रामकुमार खिलरानी, श्री हेमंत बडगैया, श्री हेमराज यादव, श्री संजय तोमर, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री सलीम कुरैशी, श्री सूरज यादव, श्री अमित राठौर, श्री मुकुल राठौर, श्री ओमप्रकाश सेन, श्री नंदु यादव, श्री राजीव त्रिवेदी सहित समस्त मंडल अध्यक्ष महामंत्री, मोर्चा, प्रकोष्ठ व पार्षदगण उपस्थित थे।

उक्त अवसर की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र गुप्ता ने दी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading