अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (मप्र), NIT:
सांसद झांसी श्री अनुराग शर्मा ने झांसी को सौगात दी है. वर्ष 2014 से चल रहे कार्य को पूर्ण हो गया है. सीपरी रेलवे पुल तैयार हो गया जिससे जनता को अतिक्रमण से मुक्ति मिली और आवागमन सहज हुआ। आपके सफल प्रयासों से झांसी-बबीना रोड चौड़ीकरण कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, शेष कार्य 15 जून तक पूर्ण होगा। इसके साथ ही बहु प्रतीक्षित झांसी-मऊरानीपुर मार्ग भी लगभग पूर्ण होने को है।
क्षेत्र का विकास सुलभ यातायात/ आवागमन से ही संभव, आर्थिक विकास के लिए भी बेहतरीन सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मा सांसद श्री अनुराग शर्मा जी द्वारा झांसी के बहुप्रतीक्षित सीपरी बाजार ओवरब्रिज 8 साल बाद बनकर तैयार हो गया, जल्द रफ्तार पकड़ेगा ट्रैफिक। आपकी प्राथमिकताओं में सर्वोच्च सीपरी बाजार ओवरब्रिज शामिल रहा और लगातार इसे पूर्ण करने हेतु रेल मंत्रालय के साथ ही शासन स्तर पर किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त हुई।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में सुलभ यातायात कारगर है। सांसद जी ने झांसी-बबीना मार्ग को फोरलेन में तैयार कराए जाने के प्रयास आज पूर्णतया सफल हो गए, मात्र कुछ कार्य शेष हैं जो 15 जून तक पूर्ण हो जाएगा। उक्त मार्ग से ग्रामीण क्षेत्र के गांव में पहुंच और आसान होगी। व्यापार के साथ ही आर्थिक विकास व सामाजिक विकास संभव होगा। वर्ष 2013 से स्वीकृत कार्य आज अपनी पूर्णता पर है। क्षेत्र में लोगों को सुखद अनुभूति के साथ क्षेत्र के विकास पर गर्व है।
मा सांसद जी ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्रों के विकास पर भी बल दिया। उन्होंने झांसी-खजुराहो मार्ग के निर्माण में तेजी लाए जाने के लिए लगातार भारत सरकार के मा मंत्री जी से वार्तालाप किया, आज कार्य प्रगति पर है। झांसी- मऊरानीपुर मार्ग बनकर तैयार हो गया, शेष कार्य प्रगति पर है। उक्त सड़क मार्ग के बेहतरीन होने से क्षेत्र में व्यापारी गतिविधियों को गति मिलेगी, साथ ही आर्थिक विकास व सामाजिक विकास भी होगा। लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे जिससे क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से पलायन में भी रोक लगेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.