ईद को लेकर पीस कमेठी की हुई वैठक;  चंद चहेते राजनैतिक लोगों को बुलाकर हो जाती है पीस कमेठी की बैठक, जिम्मेदार लोगों को नहीं दी जाती सूचना | New India Times

गुलज़ार अहमद, मैनपुरी ( यूपी ), NIT; ​ईद को लेकर पीस कमेठी की हुई वैठक;  चंद चहेते राजनैतिक लोगों को बुलाकर हो जाती है पीस कमेठी की बैठक, जिम्मेदार लोगों को नहीं दी जाती सूचना | New India Timesईद उल फितर को लेकर थाना भोंगाव परिसर में आयोजित वैठक में ईद को शान्तिपूर्वक मनाये जाने के लिये विचार विमर्श किया गया। एसडीएम ने लोगों से परम्परागत रूप से पूर्व की भांति ईद मनाये जाने को कहा। उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाह से बचने को कहा। 

सम्मानित लोगों  को नहीं दी जाती है बैठक की सूचना

वहीं आपको बताते चलें, कि नगर के मोअज्जिज व जिम्मेदार लोगों को बैठक की सूचना तक नही की जाती, बस कुछ राजनैतिक लोगों को ही पीस कमेठी में बुलाकर फ़ोटो शैशन कराकर पुलिस अपनी पीठ थपथपा लेती है। असली समस्याएं और असली वजह तो सामने ही नहीं आ पाती, यही कारण है कि अब लोग पुलिस की सहायता करने के बजाय पुलिस से दूर भागने लगे हैं।

क्या कहा एस डी एम ने

सोमवार को ईद उल फितर को शान्तिपूर्वक मनाये जाने के लिये एसडीएम संदीप कुमार ने कहा कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ईद उल फितर वाले दिन पानी, लाइट व जब तक ईद की नमाज ईदगाह में अता नही हो जाती है तब तक जानवरों को वाड़े बंद कर या उन्हें बांधकर रखे जाने के लिये नगर में डुग्गी पिटवायें।

क्या कहा सीओ ने

क्षेत्राधिकारी परमानन्द पाण्डेय ने लोगों से किसी भी समस्या के लिये पुलिस से संपर्क करने को कहा। उन्होंने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें तथा पूर्व की भांति ईद को मनायें। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को ईद उल फितर वाले दिन सुरक्षा के पूरे इंतजाम कराये जाने का आश्वासन दिया। 

ये लोग रहे मौजूद

पीस कमेटी की बैठक में चेयरमैन प्रायिनिधि अकबर कुरैशी, ईदगाह व जामा मस्जिद के सदर मो0 शकील उर्फ फूलमियाँ, डॉ0 मनोज दीक्षित, अफसर नवाज खान, कौशलेन्द्र सिंह चौहान, गुड्डू मिश्रा, के एल वर्मा, नजमी अब्बासी, मुकेश अग्निहोत्री, अस्तेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र चैहान, राजेन्द्र सोनी, प्रदीप कठेरिया, नृपेंन्द्र शर्मा, आशू सक्सेना, दिव्याश मिश्रा, हिदायत वारिस, सूरज बौद्व, शब्बू खान, अजय सैनी, मो0 आरिफ आदि लोग मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading