राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
दक्षिण वन मंडल सागर के देवरी परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम चन्द्रपुरा में मुखबिर की सूचना के आधार पर वन अमले द्वारा की गई कार्रवाई में एक आवास में चल रहे अवैध फर्नीचर मार्ट से 21 नग सागौन जब्त कर आरोपियों को गिरप्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिक्षेत्र अंतर्गत केसली विकासखण्ड के ग्राम चन्द्रपुरा
में हरे भरे सागौन वृक्षों को काटकर उनका फर्नीचर बनाये जाने की सूचना वन अधिकारियों को प्राप्त हुई थी। जिसके संबंध में देवरी एवं गौरझामर परिक्षेत्र के अमले ने संयुक्त कार्रवाई कर ग्राम के निवासी दुर्गाप्रसाद पिता कोदूलाल के
आवास से भूसे में छुपाकर रखी गई 21 नग अवैध सागौन लठ्ठा एवं चिरान जब्त की गई है। वन विभाग की कार्रवाई में आरोपी के आवास से हाथ आरा सहित लकड़ी की कटाई में प्रयुक्त औजार जब्त किये गये हैं। मामले में वन विभाग द्वारा आरोपी दुर्गाप्रसाद के विरूद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उपवनमंडल अधिकारी प्रमोद सिंह के निर्देशन में की गई कार्रवाई में नावगत परिक्षेत्र अधिकारी राघवेन्द्र भदौरिया, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी डीएस ठाकुर, शिवराम राय, वन रक्षक विनोद कुमार, यशवंत, लाखन, राज बहादुर, अवधबिहारी, भरत, उदयभान सहित अन्य वनकर्मी शामिल थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.