पीएम के साथ मिलकर पूरा देश लड़ रहा कोरोना की लड़ाई, लखीमपुर खीरी में बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ | New India Times

वी. के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT;

पीएम के साथ मिलकर पूरा देश लड़ रहा कोरोना की लड़ाई, लखीमपुर खीरी में बोले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ | New India Times

पूरे देश की जो लड़ाई चल रही है प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और उनके नेतृत्व से पूरी मजबूती के साथ 100 वर्ष की महामारी को पूरी मजबूती के साथ मुकाबला किया जा रहा है उसके विकसित परिणाम भी सामने आ रहे हैं प्रदेश के अंदर कोरोनावायरस के खिलाफ जो अभियान चलाया है देश के अंदर सबसे बड़ी आबादी होने के नाते उत्तर प्रदेश के सामने चुनौती भी सर्वाधिक थी लेकिन प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन भारत सरकार का सहयोग जनप्रतिनिधियों की शत्रुता शासन के मार्गदर्शन में जिलों की टीम ने युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ किया उसका प्रणाम है जिस पर देश के बारे में आशंका व्यक्त की जा रही थी 25 अप्रैल से मई के बीच मे एक लाख पॉजिटिव केस देश के अंदर आएंगे और उत्तर प्रदेश के अंदर स्थित भयावह रहेगी उत्तर प्रदेश में पिछले 20 दिनों के अंदर 30 अप्रैल को एक्टिव के सर्वाधिक 24 अप्रैल 38056 प्रतिदिन यह आशंका व्यक्ति की जा रही थी 100000 केस आएंगे 38000 के बाद घटते घटते नीचे आज 7700 के आसपास पॉजिटिव केस प्रदेश के अंदर आए हैं एक्टिव केस के बारे में आशंका व्यक्त की जा रही थी देश में दुनिया में सर्वाधिक होंगे 30 अप्रैल तक इसमें बढ़ोतरी जरूर हुई पजवीटी ज्यादा थी रिकवरी कम हुई 30 अप्रैल तक आते-आते यह संख्या तीन लाख एक हजार तक पहुंची थी पिछले 20 दिनों के अंदर वृहद अभियान चला है ग्रामीण क्षेत्र में शहरी क्षेत्र में उसका परिणाम है 20 दिनों के दौरान 204102 किस प्रदेश के अंदर कम हुए हैं इसकी रिकवरी भी की है वह लोग अपने घरों को जा चुके हैं और सुरक्षित भी हैं इसके लिए टेस्ट करने पड़े देश के अंदर सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है 46254286 अंदर संपन्न हो चुके हैं एक करोड़ 60 लाख लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है 18 प्लस के भी 800000 से अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है प्रदेश के अंदर सबसे बड़ा अभियान निगरानी समितियों के माध्यम से स्क्रीनिंग का काम चल रहा है गांव गांव जा रही हैं अभिनंदनीय कार्य कर रही हैं और गांव गांव स्क्रीनिंग करने के साथ-साथ मेडिसिन का वितरण आरआरटी की टीम वहां जाकर उन लोगों का जो भी लक्षित संदिग्ध व्यक्ति पाए जाते हैं हैं उनका एंटीजन टेस्ट करते हैं एक और हद अभियान चल रहा है इस अभियान को जनप्रतिनिधियों निर्णायक अपनी-अपनी विधानसभा में मेरा गांव क्रोना मुक्त गांव है।

चप्पे-चप्पे पर ही सीएम की सुरक्षा व्यवस्था

जनपद लखीमपुर खीरी में यूपी के सीएम शुक्रवार को पहुंचे थे जहां उनकी सुरक्षा में जगह-जगह भारी पुलिस तैनात रहा और चारों तरफ सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगी रही इसी के साथ साथ शहर के समीपवर्ती गांव में आवारा जानवरों को लेकर के कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी जिससे मुख्यमंत्री के काफिले में कोई जानवर ना दिखाई दे शहर के समीपवर्ती सभी सड़कों पर सुरक्षाकर्मी तैनात थे और आवारा जानवरों को लगातार सड़क पर आने से रोक रहे थे जिससे मुख्यमंत्री को भनक न लग जाए कि आवारा जानवर गौशाला में नहीं सड़कों पर विचरण कर रहे हैं जिससे प्रशासन की क्लास न लग जाए। जनपद में यूपी के मुख्यमंत्री जहां क्षण कर रहे थे वही एक ऐसी तस्वीर सामने देखने को मिली जो किसी के गले से नहीं उतर रही थी यूपी सीएम का काफिला जब जा रहा था उसी समय अंतिम संस्कार करने के लिए एक अर्थी जा रही थी लेकिन यूपी सीएम के काफिले के आगे अर्थी को रोक दिया गया और यूपी सीएम के काफिले को आगे जाने दिया गया जो लोगों के लिए संवेदनहीनता का सवाल खड़ा कर रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading