पांच वर्षों से दिव्यांग पति पत्नी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का नही मिला लाभ | New India Times

जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मप्र ), NIT; ​पांच वर्षों से दिव्यांग पति पत्नी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का नही मिला लाभ | New India Times

मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान जिले के ग्राम बड़ झिरी से दो दिव्यांग जोड़ा पहुंचा। जनसुनवाई में यह मामला हैरान कर देने वाला सामने आया है, जहां मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 30-04 -2012 में परिणय सूत्र में बंधे थे जिसके चलते 5 वर्ष बाद भी दिव्यांगों को 2 लाख रुपए देयक होते हैं जो कि अभी तक नही मिल पाया है। कहीं ना कहीं हरदा जिले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही के चलते सिर्फ और सिर्फ शासन की योजनाओं का पलीता लगाया जा रहा है। और पलीता भी लगाया तो ऐसे दिव्यांग पति पत्नी को जिन्हें अपनी आंखों से ठीक से दिख नहीं पाता।​ 

पांच वर्षों से दिव्यांग पति पत्नी को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का नही मिला लाभ | New India Timesमामला जनसुनवाई में पहुंचा तो दिव्यांग के पिता ने आवेदन दिया जिसमें झोनु पिता विसराम ग्राम बड़झिरी तहसील रहटगांव का यह मामला पिता ने बताया कि मैंने अपने लड़के जयराम जो कि आंखों से देख नही सकता उसका विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ललिता पिता रामलाल ग्राम बुराली के साथ किया था। लड़का लड़की दोनों आंखों से देख नही सकते हैं। इन दोनों का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना पटालदा तहसील सिराली जनपत पंचायत खिरकिया में हुआ था, जिसमें 16 जोड़े शामिल हुए थे। इन सभी जोड़ो को 1- 1लाख रुपए प्रदान किये जाने थे एवं दहेज़ भी देना था। इन में से 15 जोड़ों को पैसे एवं दहेज प्राप्त हो चुका है लेकिन इस विकलांग जोड़े कोजआज तक कन्यादान राशि एवं दहेज प्राप्त नही हुआ। मेरे पुत्र व पुत्रबधू को दहेज़ एवं मुख्यमंत्री कन्यादान राशि दिलाने की बात कही ताकि वह अपना जीवन आसानी से बिता सकें। दिव्यांग जब जनसुनवाई पहुंचे तो मौजूद अधिकारी ए डी एम बाबूलाल कोचले का रवैया बड़ा ही हैरान कर देने वाला सामने आया। उन्होंने दिव्यांगों से ये तक पूछ लिया कि इतनी दिन से कहां थे? दिव्यांग ने कहा जब हमें पता चला जबसे हम चक्कर लगा रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading