सुहेल फ़ारूक़ी, वसई-विरार (महाराष्ट्र), NIT;
महाराष्ट्र के वसई-विरार शहर में नकली अंडों के कारोबार का मामला सामने आया है। लोगों ने नकली अंडे सप्लाई करने वाले को पकड़ कर विरार पुलिस के हवाले कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मनवेलपाडा में पिछले कई दिनों से नकली अंडे धड़ल्ले से बेचे जा रहे थे। जब लोग अंडे को पकाने के लिए उसे फोड़ते तो उसके अंदर से पीले रंग की जगह सफेद रंग का बल्क निकलता था। साथ ही अंदर से निकलने वाला तरल पदार्थ भी कुछ अलग ही तरह का दिखाई देता था। लोगों ने अंडे बेचने वाले दुकानदार से इसकी शिकायत की, तो दुकानदार ने कहा कि ये अंडे उसे उस्मान नामक एक युवक नालासोपारा से आकर सप्लाई करता है।लोगों ने दुकानदार से उस युवक को बुलाने को कहा। कुछ देर बाद जब उस्मान दुकान पर पहुंचा तो गुस्साए लोगों ने उससे अंडे के बारे में पूछा। पहले तो उसने इधर-उधर की बातें कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, फिर यह कहकर कि वह भी किसी और से अंडे लेकर बेचता है, खुद को बचाने की कोशिश करने लगा। लोगों ने अंडे असली हैं या नकली यह जानने के लिए उसके पास से कई अंडे फोड़ कर देखे तो उनके अंदर से केमिकल की तरह का तरल पदार्थ निकल रहा था। लोगों ने उसे पकड़कर विरार पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.