चार अनाथ बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी लेकर भाजपा नगरसेवक ने कायम की मानवता की मिसाल | New India Times

शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​​चार अनाथ बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी लेकर भाजपा नगरसेवक ने कायम की मानवता की मिसाल | New India Timesमां की मृत्यु और पिता की दुर्घटना में मौत होने के पश्चात अनाथ हुए चार बच्चों को भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी ने मानवता की मिसाल कायम करते हुए चारों बच्चों को बालिग होने तक उनके रहन-सहन शिक्षा तथा पालन पोषण की ज़िम्मेदारी ली है।
गौरतलब हो कि भिवंडी शहर स्थित कामतघर क्षेत्र के हनुमाननगर में रामेश्वर प्रजापति (45)  सपरिवार रहते थे। उनके परिवार में पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटियाँ और एक बेटा है। रामेश्वर प्रजापति की पत्नी की मृत्यु दो वर्ष पूर्व हो चुकी थी। प्रजापति अपने परिवार का मेहनत कर स्वयं पालन पोषण करते थे। उन्होंने बड़ी लड़की की शादी कर दी है। रामेश्वर प्रजापति के परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब पिछले महीने रामेश्वर प्रजापति की एक सड़क दुर्घटना में अचानक मौत हो गई। ​चार अनाथ बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी लेकर भाजपा नगरसेवक ने कायम की मानवता की मिसाल | New India Timesउनके परिवार के चारों बच्चे दीपा(18), सीमा(16), काशीनाथ(10), कविता(06) अनाथ हो गए जिनकी देखरेख और पालन-पोषण करने वाले परिवार में कोई नही बचा। शहर की जिंदगी में मुसीबत में फसे इस परिवार की मदद के लिए स्थानीय पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी ने सोशल मीडिया पर इसकी खबर चलाई और लोगों से इस उत्तर भारतीय परिवार की मदद करने हेतु अपील की थी। लेकिन कोई भी इस मुसीबत में फसे इस परिवार की मदद करने नही आया, जबकि उत्तर भारतीय समाज में ही बड़े-बड़े नेता उद्योगपति तथा खुद को समाजसेवक कहने वाले हज़ारों लोग भिवंडी शहर में मौजूद हैं। इस अपील को पढ़कर स्थानीय भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी का दिल पसीज गया। वह एक स्थानीय मूल निवासी भूमिपुत्र होते हुए भी उत्तर भारतीय समाज के इस अनाथ परिवार की मदद करने के लिए आगे आए। भाजपा नेता निलेश चौधरी ने परिवार को दत्तक लेने की घोषणा करते हुए कहा कि जब तक प्रजापति परिवार के चारो बच्चे पूरी तरह बालिग़ नही हो जाते, तब तक उनके रहन-सहन, खान-पान तथा शिक्षा का पूरा खर्च वह स्वयं उठाएंगे। इतना ही नही, नगरसेवक ने बच्चों के नाम स्थानीय टीजेएसबी बैंक में खाता खोलकर एक लाख रुपया जमा करने का संकल्प लिया है। इस संबंध में सम्पर्क करने पर भाजपा नगरसेवक निलेश चौधरी ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की मदद करना हमारा परम कर्तव्य है। समाजसेवा हमारा धर्म है। हम किसी गरीब की मदद करने में जात-पात, भाषा-प्रांत का भेदभाव नही करते। हमसे जो बन पड़ता है अपनी शक्ति के अनुसार लोगों की मदद करते रहते हैं। निलेश चौधरी ने बताया कि भिवंडी के अंजूरफाटा स्थित टीजेएसबी बैंक में एक सेविंग अकाउंट खोल दिया गया है।  जिसका नंबर 047110100006592 है, जिसका एलएपसी कोड टीजेएसबी0000047 है। जो भी भाई बहन इस अनाथ हो चुके परिवार की मदद करना चाहता है, वह इस सेविंग खाते में सीधे धनराशि डालकर मदद कर सकते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading