अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:
होम आइसोलेशन के सभी मरीजों को दवा उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में बैठक कर कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के उद्देश्य से निगरानी समितियों को और अधिक गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि निगरानी समिति के सदस्य लेखपाल, चिकित्साधिकारी, एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी, युवक मंगल के सदस्य सहित सभी को प्रक्षिक्षण दिलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समिति का मुख्य कार्य ग्राम, नगर व मोहल्लों में प्रवासी श्रमिकों व ग्राम/मोहल्ला के निवासियों के स्वास्थ्य की जानकारी के साथ उपलब्ध कराई गयी मेडिकल किट आदि की जानकारी संकलित करेंगे।
निगरानी के सदस्य ग्राम मोहल्ला में निवासित लक्षणयुक्त व्यक्तियों की चेकिंग/ टेस्टिंग आदि के संबंध में जानकारी संकलित करते हुये लक्षणयुक्त व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखेंगे। निगरानी के सदस्य कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि निगरानी समितियां अपने उत्तरदायित्व का अक्षरसः पालन करेंगी और हम संक्रमण को ग्रामीण क्षेत्र में फैलने से रोकने में सफलता अवश्य पाएंगे।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कोविड-19 कंट्रोल रूम को निर्देश दिये कि होम आइसोलेशन के सभी मरीजों को फोन कर अवश्य पूछा जाय कि उन्हें दवा किट मिली अथवा नहीं। इसमें कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी समितियों के पूर्ण रूप से सक्रिय न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एडीएम न्यायिक को सख्त निर्देश दिए कि वह कल जिला पूर्ति अधिकारी तथा एआरटीओ के साथ इस कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में सभी जगहों पर मेडिकल किट का वितरण पूर्ण हो सके। बैठक में सीडीओ श्री शैलेष कुमार, नगर आयुक्त श्री अवनीश राय, एडीएम श्री रामअक्षयवर चौहान, संजय पाण्डे, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सलिल पटेल, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ एनएस सेंगर, सीएमएस डॉ केके गुप्ता, डॉ कुलश्रेष्ठ, डॉ आरआर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.