आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
‘‘मैं वादों पर विश्वास नहीं करता परंतु विश्वासपूर्वक काम करते रहना अपना प्रथम कर्तव्य मानता हॅू’’। विगत 41 वर्षों से जनहित के इस मूलमंत्र पर अमल करते हुये जनसेवा में जुटे श्री कमलनाथजी एवं अब उनके पद चिन्हों पर चलते हुये उनके सांसद पुत्र श्री नकुलनाथजी ने कोरोना महामारी के इस भीषण संक्रमणकाल में अपनी घोषणा के अनुसार अपने जिलेवासियों की संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये 15 जीवनदायी उपकरण वेंटीलेटर आज जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये।
श्री नकुल कमलनाथजी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर प्रदान किये गये यह 15 वेंटीलेटर आज शिकारपुर स्थित कार्यालय से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री गंगाप्रसाद तिवारी, पूर्वमंत्री श्री दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे, विधायक श्री सोहनबाल्मिकी, विजयचैरे, नीलेश उइके, सुनीलउइके व सुजीत चैधरी ने जिला प्रशासन के अधिकारी नायब तहसीलदार विक्रमसिंह ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डाॅ प्रमोद वासनिक को सौंप कर पावती प्राप्त की। इस अवसर पर श्री नकुल-कमलनाथजी के निजी सचिव श्री संजय श्रीवास्तव व जे.पी. सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी देते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे ने बताया कि गत 5 मई को कोविड संक्रमण को लेकर आयोजित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में जिला प्रशासन ने जिले के अस्पतालों में आक्सीजन सिलेंडर की कमी व जीवनरक्षक उपकरण वेंटीलेटर की महती आवश्यकता से श्री नकुल कमलनाथजी को अवगत कराया था। नेताद्वय ने जिला प्रशासन की इस मांग की त्वरित पूर्ति करते हुये गत दिवस तक प्रशासन को 350 आक्सीजन सिलेंडर एवं आज करोडों रूपयों के मूल्य के वेंटीलेटर व्यक्तिगत तौर पर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये। यह वेंटीलेटर नाथ परिवार के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से जिले के विभिन्न अस्पतालों में स्थापित किये जायेंगे।
श्री ओकटे ने कहा कि अब यह सर्वविदित हो चुका है कि गत वर्ष से लेकर अब तक कोरोना महामारी के इस दौर में श्री नकुल कमलनाथजी ने तन मन धन से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपने जिलेवासियों की सतत् सेवा की है। लगभग हर दिन श्री नकुल कमलनाथजी द्वारा जिला प्रशासन एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधी व पदाधिकारियों से विस्तृत जानकारी नेताद्वय द्वारा ली जा रही है तथा समय समय पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं। छिंदवाडा से सतत् संपर्क बनाये रखने एवं व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने के साथ ही श्री नकुल कमलनाथजी ने आवश्यक सामग्री की पूर्ति में धन की कमी नहीं होने दी है। जिलेवासियों की जीवनरक्षा एवं उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिये अब तक जुटाये गये संपूर्ण संसाधनों के परिणामस्वरूप अब जिलेवासी भी निश्चिन्त हैं कि उनके साथ संपूर्ण संसाधनों सहित श्री नकुल कमलनाथजी है। स्थानीय शिकारपुर में वेंटीलेटर प्रदान करते समय शहर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज शुक्ला, कार्य अध्यक्ष पप्पू यादव, जाकिर परवेज व चंद्रभान देवरे भी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.