अबरार अहमद खान, स्टेट ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
गुजरात में बने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की मध्यप्रदेश में सप्लाई को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। विगत दिनों जबलपुर से पकड़े गऐ सपन जैन ने पूछ ताछ में विश्व हिंदू परिषद के नेता सरबजीत सिंह मोखा का नाम लिया है। बताया जा रहा है कि मोखा की पहुंच बीजेपी के दिग्गज नेताओं तक है। फिल्हाल इस मामले में जबलपुर के ओमती थाने में वीएचपी नेता सरबजीत सिंह मोखा, उसके अस्पताल का दवा संचालक देवेश चौरसिया और जबलपुर स्थित भगवती फार्मा के संचालक सपन जैन के खिलाफ धारा 274, 275, 308, 420, 120B, 53 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3 महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक सरबजीत सिंह मोखा ने सपन जैन के साथ मिलकर बड़ी संख्या में यह नकली इंजेक्शन मरीजों को देकर उनके जान से बड़ा खिलवाड़ किया है। इन मरीजों में से कई की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस की टीमें सरबजीत को तलाश कर रही हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.