वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
फरधान थाना क्षेत्र के नकहा पिपरी चौकी का एक मामला प्रकाश में आया है जहां पर इंचार्ज अपने सिपाहियों हरिकेश व अवधेश यादव के साथ बाजार में लगने वाली दुकानों पर जाकर मारपीट की व उनका सब्जी का सामान फेंक दिया और जूतों से कुचलकर उसको खराब कर दिया तथा दुकानदारों का कांटा भी रोड पर फेंक कर लातों से तोड़ दिया. जहां सरकार गरीबों को खाने के लिए निःशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है वहीं फरधान पुलिस अपनी दबंगई के चलते रोजी-रोटी छीन रही है. वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के कैमहरा में मुर्गा बकरा मछली मीट की दुकानें खुलेआम लगाई जा रही हैं जिस पर आज तक पुलिस की नजर नहीं पड़ रही है जबकि शासन से आदेश है कि सब्जी फल व दूध की दुकानों को बंद नहीं किया जाएगा फिर भी पुलिस दबंगई के बल पर सुर्खियों में बनी हुई है, पुलिस की इस कार्यशैली क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
प्रभारी निरीक्षक विमल गौतम से बात की गई तो बताया गया साप्ताहिक बंदी को लेकर दुकानदारों को दुकान लगाने से मना किया गया था, पुलिस निकल रही थी दुकानदार डरकर भागे जिससे सामान गिर गया.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.