साबिर खान, आगरा/लखनऊ (यूपी), NIT:
ख़ादिम ए मिल्लत रुनकता कमेटी के जिम्मदारों ने ये इरादा किया है कि इस बार ईद पर होने वाले ख़र्च से ज़रूरतमन्दों को राशन पहुँचाया जाएगा.
ख़ादिम ए मिल्लत कमेटी के संस्थापक आबिद क़ुरैशी ने बताया कि इस बार स्थितियां ज़्यादा खराब हैं, लोग महामारी से जूझ रहे हैं, व्यापार धंधे बंद पड़े हैं, कमजोर तबके के लोग इन हालात में कैसे ईद मना पाएंगे? हम ने भी तय किया है कि इस ईद पर लोगों की मदद करेंगे और नए कपड़े भी नहीं सिलवाए हैं.
कमेटी के अध्यक्ष राशिद क़ुरैशी ने कहा कि जहां तक मुमकिन होगा लोगों की मदद करेंगे और ईद का त्यौहार सादगी के साथ घरों में रहकर मनाएंगे. जकात व इमदाद के रूप में लोगों की मदद करेंगे और जो ज्यादा जरूरतमंद होंगे उनकी कमेटी के लोग मदद करेंगे. ख़ादिम ए मिल्लत कमेटी ने ज़रूरतमन्द लोगों की लिस्ट तैयार की है, ईद से पहले उनके घर राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.