साबिर खान, मथुरा/लखनऊ (यूपी), NIT:
ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजिस्टर उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने मथुरा के जिलाधिकारी को ट्विटर व व्हाट्सएप के माध्यम से अवगत कराया है कि मथुरा जनपद में इस वैश्विक महामारी कोविड-19 के अंतर्गत जो लोग बीमार पड़ रहे हैं उनको सरकारी एंबुलेंस ना मिलने की स्थिति में जब पेशेंट को हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस की मदद ली जाती है तो मथुरा में प्राइवेट एंबुलेंस वाले इसी को अवसर समझ बैठते हैं और मरीज के घर से या फिर एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल तक पहुंचने के लिए बहुत अधिक रुपए वसूल करते हैं और इस तरह की आए दिन शिकायतें मिल रही हैं लेकिन आज तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है, आपसे अनुरोध है कि मिनिमम दूरी के लिए एक निर्धारित शुल्क रखा जाए साथ ही अधिक दूरी के लिए किलोमीटर के हिसाब से एंबुलेंस का किराया निर्धारित किया जाना अति आवश्यक है जिससे इस वैश्विक महामारी में उन लोगों को राहत मिल सके जो पहले से ही बीमारी से परेशान हैं. ऐसे एंबुलेंस संचालकों के साथ चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए जो इस महामारी के अंतर्गत अधिक पैसे वसूल कर रहे हैं.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.