अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थनगर (यूपी), NIT:
तहसील डुमरियागंज अंतर्गत विजेता प्रधान प्रत्याशी के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समय 11:00 बजे खंड शिक्षा कार्यालय परिसर में बैठक हुई। जिसमें माननीय विधायक डुमरियागज, खंड विकास अधिकारी डुमरियागज उपस्थित रहे। इस बैठक में 100 से अधिक ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। बैठक में निम्न निर्देश दिए गए—
(1) ग्राम निगरानी कमेटी मे विजयी प्रधान उम्मीदवार ग्राम स्तर पर नेतृत्व प्रदान करे।निगरानी कमेटी के सदस्य आशा, आगनवाडी, रोजगार सेवक, चौकीदार, कोटेदार, सफाईकर्मी के साथ तत्काल बैठक करें। कमेटी को प्रोत्साहित करें और मिलकर टीम के रूप मे काम करें।
(2) सभी गांव में साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन हो। घर घर मेडिकल सर्वे हो। कन्टेनमेन्ट जोन में बास बल्ली लगाएं।
(3) कोटेदार से राशन बनवाएं, किसी को खाने पीने की दिक्कत न होने पाए।
(4) टीकाकरण बचाव का एकमात्र उपाय है। टीकाकरण 45 वर्ष से ऊपर सभी लोगों का टीका अपने नजदीकी केन्द्र पर कराएं।
(5) मर्ज को छुपाए नहीं, सर्दी खांसी, बुखार होने पर छुपाए नहीं तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर टेस्ट कराएं।
(6) अगर कोई कोरोना मरीज पाया जाता है तो घर में ही कोरण्टाइन रहना होगा, जबरदस्ती कहीं और नहीं रखा जाएगा।
(7) खुद डॉक्टर ना बनें, यदि कोई गंभीर समस्या हो तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें ताकि समय रहते हुए इलाज किया सके.
(8) अफवाह से बचें, लोगों को जागरूक करें, मिलकर काम करें।
उपस्थित मा विधायक डुमरियागज ने प्रधानों से अनरोध किया कि सभी एकजुट हों धर्म, जाति, मजहब ,दल से उठकर एक होकर काम करे।प्रतिद्वन्दी को भी शामिल कर सहयोग ले।
उपस्थित ग्राम प्रधान अल्लाह ताकि ब्रिज में जमुनी के सुनील पाठक तथा समाजसेवी रमेश लाल श्रीवास्तव ने सभी ग्राम प्रधानों की ओर से आश्वासन दिया कि सभी मिलकर एकजुट होकर इस कोरोना की महामारी में काम करेंगे।डुमरियागज में आपसी सहयोग से करोना को समाप्त करेंगे, जो तहसील प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है उसका अक्षरश: पालन करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.