रहीम शेरानी हिदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ डायसिस के तीसरे बिशप के रूप में 2015 से कार्यभार संभाला एवं कैथोलिक डायसिस झाबुआ संस्था द्वारा विभिन्न कार्य किये. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक उत्थान के कार्य एवं सर्व धर्म संभाव बनाए रखने के लिए अनेक कार्य किए. मेघनगर जीवन ज्योति हॉस्पिटल में प्लास्टिक सर्जरी शिविर लगाकर जर्मनी के डॉक्टरों की टीम से सैकड़ों मरीजों को स्वस्थ लाभ पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा.
सामाजिक संगठनो के साथ मिलकर जनमानस के लिए अनेक कार्य किए. इतने बड़े सम्मानजनक पद पर रहते हुए वह साधारण एवं मधुर भाषी व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने पल्ली पुरोहित के रूप में इंदौर, महू, धार, राजगढ़, धार, मेवालिया में कार्य किया।
जानकारी के मुताबिक इंदौर के संत फ्रांसिस हॉस्पिटल से दिनांक 15 अप्रैल को चोइथराम हॉस्पिटल में भर्ती किए गये थे, इनका आज 6 मई 2021 को दोपहर 1:00 बजे ह्दयघात होने से निधन हो गया.
झाबुआ डायसिस एवं समाज जन को बड़ी क्षति हुई हैl मेघनगर पत्रकार संघ ने बिशब स्वामी को दी श्रद्धांजलि!
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.