कन्नौज के एक मकान में हुए धमाके से एक की मौत, 5 घायल, ATS ने शुरू की विस्फोट की जांच | New India Times

गुलज़ार अहमद, कन्नौज (यूपी ), NIT; ​कन्नौज के एक मकान में हुए धमाके से एक की मौत, 5 घायल, ATS ने शुरू की विस्फोट की जांच | New India Timesइत्रनगरी कन्नौज में आज सुबह एक मकान विस्फोट के बाद जमींदोज हो गया जिसमें एक की मौत हगईगई और पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों में तीन की हालत काफी गंभीर हैं। ​कन्नौज के एक मकान में हुए धमाके से एक की मौत, 5 घायल, ATS ने शुरू की विस्फोट की जांच | New India Timesमिली जानकारी के अनुसार कन्नौज के छिबरामऊ थानांतर्गत कांशीराम कालोनी की ब्लाक नं. 39 के तीसरे मंजिला पर सुबह अचानक कमरे के अंदर विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के मकान भी हिल गए। विस्फोट के बाद मकान ढह गया जिससे आसपास लोगों में भगदड़ मच गई। उपचार के दौरान गम्भीर घायल नीरज पुत्र बबलू निवासी बरबटापुर की मौत हो गई। कांशीराम कालोनी का यह मकान बबलू पुत्र कालीचरन निवासी बारबटापुर के नाम आवंटित है। लोगों ने बताया कि कालोनी में बबलू के परिवार के अलावा कुछ लोग किराए पर भी रहते थे। इनकी गतिविधियां संदिग्ध थीं।​कन्नौज के एक मकान में हुए धमाके से एक की मौत, 5 घायल, ATS ने शुरू की विस्फोट की जांच | New India Timesविस्फोट में बबलू पुत्र कालीचरन, ऋषि पाल पुत्र रामबाबू निवासी कायमगंज फरुर्खाबाद, सचिन उर्फ आलोक पुत्र हाकिम सिंह, नीरज पुत्र बबलू, अमित पुत्र गिरीश चन्द्र निवासी छिबरामऊ और पड़ोसी  महिला सत्यवती घायल होईगई है। बताया जा रहा कि मकान के तीसरी मंजिल पर अवैध पटाखे बनाने का काम होता था। माना जा रहा है विस्फोट पटाखा बनाने के लिए रखे गए बारूद में विस्फोट से हुआ है। सीओ सोमेंद्र कुमार नेगी ने मीडिया को बताया कि विस्फोटक से धमाका हुआ है। पड़ोसियों ने कुछ संदिग्धों के होने की आशंका जताई है। ATS की टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading