वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
शुक्रवार को नगर के गांधी विद्यालय, डीएस कॉलेज व गुरुनानक इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना चल रहे मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने जायजा लिया।
डीएम ने प्रशिक्षण में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को दिशा निर्देश दिए। मतगणना कार्मिकों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होने के साथ ही पूरी मतगणना प्रक्रिया में अहम किरदार है। प्रशिक्षण में मतगणना की बारीकियों को भलीभांति समझ ले। ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मतगणना कम से कम समय में शुचितापूर्ण संपन्न हो सके, इसके लिए टेबल्स की संख्या बढ़ाई गई। मतगणना में डबल मास्क व सैनिटाइजर प्रयोग करें। सकारात्मक ऊर्जा से सोपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। मन को मजबूत करें। उन्होंने बताया कि एक टेबल पर सुपरवाइजर के साथ-साथ तीन गणना सहायक व एक अतिरिक्त गणना सहायक की ड्यूटी लगाई गई। प्रशासन सभी मतगणना कार्मिकों की सभी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखेगा।
पीडी रामकृपाल चौधरी ने मतगणना की बारीकियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि पूरी टीम भावना से मतगणना को शुचिता पूर्ण संपन्न कराए। प्रशासन पूरी तरह आपके साथ खड़ा है।
इस दौरान पीडी रामकृपाल चौधरी, डीडीओ अरविंद कुमार, जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ राजकिशोर, मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.