पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया छबड़ा के दंगा पीड़ितों को देगा कानूनी मदद, संगठन ने छबड़ा में खोला कानूनी सहायता केंद्र | New India Times

अशफाक कायमखानी, बारां/जयपुर (राजस्थान), NIT:

पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया छबड़ा के दंगा पीड़ितों को देगा कानूनी मदद, संगठन ने छबड़ा में खोला कानूनी सहायता केंद्र | New India Times

पिछले दिनों बाइक खड़ी करने की मामूली सी बात को लेकर बारां जिले के छबड़ा कस्बे में हुई सांप्रदायिक घटना में हिंसा के शिकार पीड़ितों को कानूनी मदद देने का फैसला पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया ने किया है। संगठन के जिला सचिव मोहम्मद असलम ने बताया की घटना के बाद से ही पीड़ित लोगों के ज़रिये संगठन से कानूनी मदद की मांग की जा रही थी लेकिन कर्फ्यू के चलते कस्बे में जा कर पीड़ितों से मुलाक़ात करना और कानूनी मदद देना संभव नहीं होपा रहा था। कस्बे में कर्फ्यू खुलते ही संगठन के पदाधिकारियों ने कल एक बैठक करके छबड़ा कस्बे में ही कानूनी ससहायताकेंद्र खोलने का निर्णय लेकर आज कस्बे में कानूनी सहायता केंद्र खोल दिया गया है। सहायता केंद्र का उद्धघाटन जिलाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने करत हुये कहा की संगठन पीड़ितों के साथ अपने इतिहास के मुताबिक मजबूती से खड़ा हुआ है। संगठन की लीगल टीम ने छाबड़ा हिंसा में पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए योजना तैयार कर ली है साथ ही आगज़नी और लूटपाट से नुकसान की भरपाई के लिए संगठन सरकार से मुआवजा दिलवाने के लिए भी हर संभव प्रयास करेगा। संगठन की प्राथमिकता आरोपीयों को कानूनी तौर से सजा दिलवाने की है। इसके अलावा हिंसा में अपना कारोबार गवां चुके लोगों के पुनर्वास के लिए भी संगठन प्रयास करेगा। उद्धघाटन कार्यक्रम में एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया जिस पर पीड़ित कॉल करके कानूनी सहायता के लिए परामर्श कर सकते हैं। उद्धघाटन कार्यक्रम में शाहिद खान, मुराद अली, गाज़ी खान, मोहम्मद इरफान, सलमान खान, अबुल कलाम, मौलाना आरिफ़ सहित कस्बे के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का समापन केंद्र प्रभारी रशीद खान ने धन्यवाद भाषण के साथ किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading