भैरु सिंह राजपुरोहित, बीकानेर (राजस्थान), NIT; राजस्थान सहित देश में अग्रणी गति से गतिमान संगठन लोकतंत्र सुरक्षा मंच राजस्थान की आज एक मीटिंग का आयोजन मकराना की गणगौर होटल में विक्रम सिंह रावणा (नेता प्रतिपक्ष मकराना) की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें लोकतंत्र सुरक्षा मंच राजस्थान के अध्यक्ष दौलतराम पेशियां ने मंच के बारे में जानकारी दी और बताया की राजस्थान में मूल ओबीसी के हकों और अधिकार की सुऱक्षा के लिए 21 जून को दिल्ली में एक विषेस मीटिंग का आयोजन होगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार सैनी के नेतृत्व में आगे की रणनीति तय की जायेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार सैनी (सांसद) की अनुसंशा पर लोकतंत्र सुरक्षा मंच राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दौलत राम पैसिया ने प्रदेश में चल रहे संगठन के विस्तार की कड़ी में नागौर जिले की मकराना तहसील के अध्यक्ष पद पर युवा समाजिक कार्यकर्त्ता भोला राम ओढ (बोरावड़) को मनोनीत किया है वही नवरत्न सोलंकी को प्रदेश महासचिव, घनश्याम सोनी को प्रदेश सचिव, सुरेश, पूर्ण कुमावत, माल चंद स्वामी, विक्रम सिंह रावणा, लक्षमन प्रजापत, हेमंत सेन, राजीव सोलंकी, ताराचंद प्रजापत, कैलाश जांगिड़ सहित सक्रीय बंधुओ को प्रदेश और जिला लेवल पर नियुक्तियां देकर जिमेवारी सुपुर्द की गई। भोला राम ओढ को नियुक्ति पत्र देते हुए दौलत राम पेसियां ने कहा की मंच को पूरी उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में मंच मकराना छेत्र में सार्थक उपस्थिति दर्ज करवॉएगा और आम जन तक मंच के उद्देश्यों को पहुचाकर युवाओ को मंच से जोड़ेंगे ।
गौरतलब है कि भोला राम ओढ लगातार समाजिक कार्यो में सक्रिय है और आप ओढ कम्युनिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव है , वही आप संपूर्ण शराब बंदी आन्दोलन जस्टिस फॉर छाबडा जी संगठन के नागौर जिला अध्यक्ष भी है और सदैव समाजिक कार्यो में सक्रिय रहते है ।
भोला राम ओढ के तहसील अध्यक्ष बनने पर मंच के श्याम वर्मा, जयपुर जिला अध्यक्ष एडवोकेट ललिता संजीव महरवाल,लक्षमन सिंह , मरू प्रदेश निर्माण मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता भैरु सिंह मनणा, प्रेम सिंह, सिकन्दर अली, गीता सोलंकी सहित बंधुओ ने बधाई दी ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.