रहीम शेरानी हिदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ शहर के वार्ड क्रमांक 4 रोहिदास मार्ग नव लक्खा लाज के पास रहने वाली चंदन बाला काठी जो विगत 6 दिनों से जिला चिकित्सालय झाबुआ में भर्ती थी जहां डॉक्टर किराड़े द्वारा उनका उपचार किया जा रहा था और कल ही उसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई और आज उपचार के दौरान उनका देहांत हो गया. वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद साबिर फिटवेल ने बताया की चंदन बाला काठी विधवा थी, वह सभी से अच्छे संबंध रखती थी, हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व की धनी महीला मोहल्ले में सभी को नाम से जानती थी.
प्रात 10:00 बजे उसके देहांत की सूचना प्राप्त हुई, मेरे द्वारा रोटरी क्लब के सदस्य संजय काठी व्यापारी संगठन के अध्यक्ष नीरज राठौर कमलेश पटेल से संपर्क किया गया
जिनके द्वारा शमशान में लकड़ी की व्यवस्था की गई. जिला चिकित्सालय से उसके पार्थिव शरीर को रोहिदास मार्ग के मुस्लिम युवकों अकील शेख, आसिफ खान, इमरान शेख, अमीन शेख, शाहनवाज खान, सादिक शेख, वसीम खान, आकिब खान, अनस शेख, साहिल सिसगर, सलमान सिसगर, साजिद खान, कोविड19 नियमों का पालन करते हुए श्मशान में लकड़िया जमाई व चंदन बाला के भाई महेश काठी द्वारा अग्नि लगाकर दाह संस्कार किया. मुस्लिम समाज के इस अनूठी मिसाल से आम व खास तारीफ कर रहे है.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.