वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल निर्विघ्नं व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये लगाए गए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रभारी अधिकारी (प्रशिक्षण) रामकृपाल चौधरी में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के उत्तरदायित्व की जानकारी दी। चुनाव में आपका किरदार अहम है। उत्तरदायित्व को ना केवल जिम्मेदारी से निभाएं बल्कि चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में पूरी तन्मयता से जुट जाएं।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की अहम भूमिका है। इसलिए अपने उत्तरदायित्व का सतर्कता व सजगता के साथ निर्वहन करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने जोनल मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में रूट चार्ट बना ले। ताकि आवश्यकतानुसार मतदेय स्थल पर जल्द रिपोर्ट कर सके। पर्फेक्ट मुखिया बनने का प्रयास करें। आपकी हर शंका का समाधान करेगा प्रशासन। आपको सहयोग करने में प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध। आपके हर प्रश्न का क्विक रिस्पांस करेंगे मास्टर ट्रेनर। कोई चूक न हो इसके लिए अधिकारी एक्टिवेट होकर कार्य करें। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट हर पीठासीन अधिकारी के संपर्क में रहे। हर समस्या के समाधान में व्हाट्सएप ग्रुप पर अलग-अलग अधिकारी उत्तरदाई बनाए गए। कब किससे और कितनी बात करनी है। इस बात का विशेष ध्यान रखें।
सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने जोनल मजिस्ट्रेट के सुपरविजन में पार्टी की रवानगी, मतदेय स्थल पर समय से मतदान की शुरूवात करने व पार्टी की वापसी तक सतत दृष्टि बनाए रखेंगे व प्रक्रिया से उन्हें व उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) को अवगत कराते रहेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव में अपने किरदार की बारीकी से जानकारी प्राप्त कर लें। ताकि चुनाव के दौरान फील्ड में किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अरुण कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी रत्नेश चंद्र, डीपीआरओ सौम्य शील सिंह, प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण पीडी रामकृपाल चौधरी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी राजकिशोर सहित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.