गुलज़ार अहमद, मैनपुरी ( यूपी ), NIT; विगत 8 जून की रात मैनपुरी के भोगांव में स्वर्णकार राजेश वर्मा की 60 लाख की लूट और हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, मामले में 5 अभियुक्तों में से 3 की गिरफ्तारी भी पुलिस ने कर ली है साथ घटना में प्रयुक्त तमंचा, बाइक, नकदी और सोना और काफी मात्रा में चांदी भी बरामद की है वही इस पूरी घटना का मास्टर माइंड गोविंद उर्फ लला और उसका एक साथी अभी तक पुलिस के हाथ नही लगा है। वही मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है की मामला बहुत हाई प्रोफाइल हो जाने की बजह से पुलिस मामले को जल्द खत्म करने के लिए झूठा खुलासा दिखा रही है, परिजन इस खुलासे से संतुष्ठ नही हैं, परिजनो का कहना है कि वह मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
पूरा मामला मैनपुरी के थाना भोगांव छेत्र का बीती 8 जून क है, स्वर्णकार राजेश वर्मा अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी कुछ लुटेरों ने उनसे लूट की थी साथ ही गोली मारकर उनकी हत्या भी कर दी थी, मामला लगातार टूल पकड़ता गया, आईजी भी मामले की जांच करने मैनपुरी पहुचे थे वही पुलिस अधीक्षक ने मामले को खोलने के लिए कई टीमें गठित की थी, कई दिन बीत जाने के बाद जब पुलिस मामले में खुलासा नही कर सकी तो परिजन अनशन पर बैठ गए थे जिसके बाद प्रदेश के तमाम नेता पूर्व मंत्री और स्वर्णकार मैनपुरी भी पहुचे थे और पुलिस अधीक्षक से मामले के जल्द खुलासे की बात कही थी, पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों से 3 की गिरफ्तारी कर ली वही हत्या में प्रयुक्त तमंचा और बाइक बरामद करने के साथ सोना और भारी मात्रा में चांदी भी बरामद की थी, लेकिन मृतक के परिजन लगातार इस खुलासे को झूठा बता रहे है उनका कहना था कि प्राप्त हुआ सोना उनके नही है वही बेग, दुकान की चाभी आदि भी नही मिली है पुलिस दवाब में आकर झूठा खुलासा कर रही है, वह इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और मामले में सीबीआई जांच की मांग भी करेगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.