मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शिविर का हुआ आयोजन | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शिविर का हुआ आयोजन | New India Times

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शिविर शहरी क्षेत्र वार्ड नं 42 के कोली धर्मशाला भामतीपुरा में आयोजित हुआ।
शिविर के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल थे जबकि अध्यक्षता नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व उपसभापति एवं सभापति प्रतिनिधि निशांत सिंह एवं नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल थे। शिविर में लोगों ने पंजीयन करवाया और इसे लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ था।
जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि इस योजना का सभी लोगों को लाभ लेना चाहिए इसीलिए लोगों को पंजीयन करवाना पड़ेगा। जिला कलेक्टर जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन का कार्य पंजीयन शिविरों के अन्तर्गत 30 अप्रेल तक ग्रामीण क्षेत्रो में गांवो में तथा शहरी क्षेत्रो में वार्डाे में होगा। सभी संभावित लाभार्थियों का ई-मित्र पर पंजीयन बिलकुल निःशुल्क होगा और उनसे पंजीयन, प्रि-प्रिंट कागज और प्रिन्ट के लिये किसी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जायेगा। योजना से प्रदेश के प्रत्येक परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज सरकारी और सम्बद्ध निजी अस्पतालों में ले पायेंगे। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियो को योजना का लाभ पहले से ही मिल रहा था। जिला कलेक्टर जायसवाल ने बताया कि अब मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुरूप राज्य के संविदाकर्मियों, लघु एवं सीमांत कृषको को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल पायेगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के सभी अन्य परिवारो को बीमा प्रीमीयम की 50 प्रतिशत राशि 850 रूपये पर वार्षिक 5 लाख रूपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो पायेगा। इस चिकित्सा बीमा कवर में प्रदेश के निवासियो को विभिन्न बीमारियों के इलाज के 1576 पैकेजेज और प्रोसिसर उपलब्ध होंगे। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले का चिकित्सकीय परामर्श, जांचे, दवाइयां तथा डिस्चार्ज के बाद के 15 दिनो का संबंधित पैकेज से जुडा चिकित्सा व्यय भी निःशुल्क उपचार में शामिल होगा। नगर परिषद सभापति खुशबूूू सिंह ने कहा कि इस योजना का सभी लोगोंं को लाभ लेना चाहिए क्योंकि यह योजना लोगों के लिए हितकारी है। सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिये लाभार्थी 30 अप्रेल 2021 तक स्वयं ऑनलाइन अथवा ई-मित्र पर जनआधार से लिंक प्लेटफॉर्म से पंजीयन करवा सकते है। यदि किसी व्यक्ति का जनआधार कार्ड नही बना है तो वह जनआधार पंजीयन करवाकर पंजीयन आईडी के आधार पर भी योजना में पंजीयन करवा सकेंगे।
नगर परिषद आयुक्त सौरभ जिंदल ने विचार व्यक्त किए। समाचार लिखे जाने तक शिविर में करीब तीन दर्जन लोगों ने पंजीयन करवाया। इस मौके पर वार्डवासी, नगर परिषद कर्मचारी, ईमित्र संचालक आदि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading