रहीम शेरानी हिदुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
कलेक्टोरेट स्पोर्ट्स झाबुआ द्वारा खेल के साथ-साथ सामाजिक व शासन के निर्देशानुसार कोरोना योद्धाओं के रूप में आमजन व दो पहिया वाहन चालकों को मास्क वितरण व पहनाने का कार्य किया।
अभियान का आगाज क्लब अध्यक्ष नजरू मैडा, संजय सोलंकी (वरिष्ठ सदस्य), नरेशराज पुरोहित (मुख्य कोच), भूपेंद्र बर्डे (क्लब कप्तान), अग्रणी समाजसेवी श्री अक्षय कटारिया, रितेश भल्ला सेठ, रिंकू चौहान, अर्पित तिवारी, दिनेश डुडवे, विकास चौहान, विजय परमार, अजय पुरोहित, राहुल सोलंकी, निखिल मैडा, राजेन्द्र परमार, रविन्द्र तंवर, विनोद बढ़ाई, एजाज कुरैशी, खुमान भिंडे आदि ने अत्यावश्यक सेवाओ में शामिल पेट्रोल पंप पर दो पहिया वाहनों को 2 घंटे तक कुल 345 आम नागरिकों, वाहन चालकों औऱ ग्रामीणों को मास्क वितरित किया।
क्लब सदस्यों ने खेल के मैदान पर जिस अनुशासन, खेल भावना से मैच खेला जाता है उसी लगन से कोरोना माहमारी जैसे आपातकाल में शासन के महत्वपूर्ण दायित्वों मे से एक मास्क वितरण कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे है।
कार्यक्रम संयोजक श्री लाला कप्तान, सहसंयोजक श्री अर्पित तिवारी, कार्यक्रम के रचनाकार श्री नरेशराज पुरोहित, प्रदीप रामावत, कार्यक्रम रिकॉर्डर श्री भूपेंद्र मैडा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ कमलेश जैन, पिंटू चौहान, विकास चौहान, राजेन्द्र परमार, कर्मचारी नेता मसानिया, राजेन्द्र टैगोर, कलेक्टर स्टेनो रितेश डामोर, राधेश्याम भयडिया, रतन कनेश, नरेंद्र, नितेश माहेश्वरी उर्फ माही, अंकुर चौहान, विजू सोलंकी, दिनेश मैडा, लालू भाई, गोपी बुंदेला, अमित राठौर, खेमू पटवारी आदि उपस्थित थे।
अंत में मेरा मास्क, मेरा बचाव के तहत आगामी दिवस में 1000 मास्क वितरण कर खेल मैदान के साथ साथ शहर के अलग अलग चौराहों पर सभी राहगीरों व वाहन चालाकों को प्रेरित किया जावेगा।
आभार श्री शैलेन्द्र चौहान व संचालन श्री सवे सिंह गामड़ ने किया।
उक्त जानकारी क्लब के सचिव प्रदीप रामावत द्वारा दी गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.