पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:
धार जिले में समस्त महिला डेस्क की स्थापना पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्य प्रतापसिंह के मार्गदर्शन में की गयी. शुभारम्भ कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धार श्री देवेन्द्र पाटीदार, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री निलेश्वरी डावर, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमति भारती डांगी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गजेन्द्र चौहान उपस्थित थे। इसी तारतम्य में धार जिलें के 20 थानें भी सम्मिलित है। वे थाने हैं- कोतवाली, नौगांव, पीथमपुर, सेक्टर-01, सागौर, धामनोद, नालछा, सरदारपुर, राजगढ़, राजोद, अमझेरा, बदनावर, सादलपुर, कानवन, कुक्षी, बाग, टांडा, मनावर, धरमपुरी, गंधवानी। “ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क” का मुख्य उद्देश्य पुलिस थानों को महिलाओं के अनुकूल एवं सुलभता से पहुच योग्य बनाने तथा वांछित सहयोग प्रदान करना है। इसका शुभारम्भ आज दिनांक 31.03.2021 को विडियों कांफ्रेस के माध्यम से हाईकोर्ट के प्रशासनिक जस्टिस श्री प्रकाश श्रीवास्तव के द्वारा आनलाईन कार्यक्रम के द्वारा किया गया। “ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क” के नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस), डेस्क प्रभारी स्वयं, थाना प्रभारी तथा महिला उप निरीक्षक डेस्क संचालक रहेंगी तथा सभी थानों के एच.सी.एम. समन्वयक रहेंगे। सभी डेस्क संचालकों को मोबाईल तथा सी.यू.जी. नम्बर प्रदान किये गए है, जिससे की वे महिलाओं की समस्याओं को सुनने तथा उसके निराकरण हेतु सदैव उपस्थित रहेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.