राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:
आज देवरी नगर में माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी ने नगर की तिलक वार्ड, शास्त्री वार्ड, अंबेडकर वार्ड में जाकर लोगों को मास्क सैनिटाइजर और सैनिटरी नैपकिन वितरित किए. वितरण के दौरान सोशल टेस्टिंग को ध्यान में रखते हुए महिलाओं एवं पुरुष को घर-घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरी थाना प्रभारी प्रशांत सेन एवं अंबेडकर वार्ड पार्षद द्रोपती प्रकाश अहिरवार रहे. देवरी थाना प्रभारी प्रशांत सेन ने फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इस प्रयास की सहारना करते हुए लोगों को सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करने का आग्रह किया.
वहीं फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी ने कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान आज नगर के साथ-साथ ग्रामीण की महिलाओं को आजीविका का समर्पण करने के लिए फ्यूजन कंपनी ने करीब 200000 मास्क बनाने और 36000 हाइजीन किट बनाने का कार्य प्रदान किया. कंपनी के एरिया मैनेजर राज चौरसिया ने बताया कि फ्यूजन अपनी जिम्मेदारियों को केवल वित्तीय लेनदन तक सीमित नहीं रखता बल्कि यह अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी अपना निरंतर योगदान देती आ रही है.
इस मौके पर राज चौरसिया एरिया मैनेजर, प्रशांत लोधी ब्रांच मैनेजर, नीरज चौरसिया, रुपेश पटेल, महेश आदि कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे.
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.