त्रिवेंद्र जाट, सागर (मप्र), NIT:
संभाग की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध व जुआ, सट्टा, शाराब सहित वेखोफ चल रहे अवैध कारोबार को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई में सागर सम्भाग के पुलिस महानिरीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। पुलिस महानिरीक्षक को सौंपे ज्ञापन में पूर्व मन्त्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने विगत 12 मार्च को दमोह जिले के हाई प्रोफाइल हत्या के प्रकरण में शासन / प्रशासन की कार्यप्रणाली को संविधान विरोधी निरूपित किया है। जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपियों के साथ मिलकर उन्हें संरक्षण देने का उल्लेख किया है । उक्त प्रकरण के आरोपियों को पुलिस आज दिनांक तक नहीं पकड़ पाई है। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की सरेआम गोली मारकर की गई हत्या का मामला तथा निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरपुरा के पूर्व सरपंच द्वारा गत 20 मार्च को देशी कट्टे से स्वयं को गोली मारकर की गई आत्महत्या व गत 13 मार्च को निवाड़ी जिले के ही थाना बल्देवगढ़ क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुरा में भी देशी कट्टे से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने की घटना घटित हुई है इसके साथ ही विगत दिनों सागर के थाना बहेरिया क्षेत्र में दर्ज प्रकरण में हथगोला से वारदात को अंजाम देना बताये जाने से यह स्वतः स्पष्ट हो गया है कि सागर संभाग में अवैध कारोबार बेख़ौफ़ जारी है। श्री चौधरी ने कहा गत 21 मार्च को सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी संख्या में जुआरियों के पकड़े जाने का मामला सामने आने के साथ ही संभाग के विभिन्न जिलों में अवैध शराब, जुआ, सट्टा आदि के कारोबार जमकर फल फूल रहा है। जिसका मुख्य कारण पुलिस थानों में लम्बे समय से पदस्थ दागी अमले की अवैध कारोबारियों से सीधी सांठ गांठ है। जिससे कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा है। ज्ञापन में माँग की गई कि सागर सम्भाग की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध व अवैध कारोबार रोकने के ठोस उपाय करने के साथ ही लम्बे समय पदस्थ मैदानी अमले पर भी कार्यवाही की जावे। पूर्व मन्त्री श्री चौधरी के साथ प्रतिनिधि मण्डल में म.प्र. कांग्रेस के सचिव राकेश राय,कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, जिला कांग्रेस के महामन्त्री मुन्ना विश्वकर्मा,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान आदि कांग्रेसजन शामिल थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.